PF अकाउंट को Aadhaar से लिंक करने के 5 आसान स्टेप, हमेशा सेफ रहेगा आपका पैसा
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों के लिए पीएफ अकाउंट (Provident Fund) को आधार नंबर (Aadhaar Number) से लिंक (Aadhaar link PF) करने को कहा है. EPFO ने हाल ही में अपने सदस्य कर्मचारियों के लिए एक ऑनलाइन सर्विस शुरू की है. इस सेवा के तहत आप आसानी से अपने PF अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों के लिए पीएफ अकाउंट (Provident Fund) को आधार नंबर (Aadhaar Number) से लिंक करने (Aadhaar link PF) को कहा है. EPFO ने हाल ही में अपने सदस्य कर्मचारियों के लिए एक ऑनलाइन सर्विस शुरू की है. इस सेवा के तहत आप आसानी से अपने PF अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं.
ये होगा फायदा
पीएफ अकाउंट को आधार से जोड़ने से PF अकाउंट होल्डर करे उनके PF से जुड़े सभी अपडेट्स मिलते रहेंगे. इन पांच तरीकों के जरिए आप अपने पीएफ आउंटर को आधार से लिंक कर सकते है.
इस तरह लिंक करें अकाउंट
- पीएफ अकाउंट से आधार को लिंक करने के लिए सबसे पहने EPFO की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर लॉग इन करें.
- लागइन करने के बाद आप को Online Services के जरिए e-KYC Portal पर जाना होगा. यहां आपको link UAN aadhar पर क्लिक करना होगा.
- जो नया पेज खुल कर आएगा उसमें आपको अपना UAN नंबर और UAN अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपलोड करना होगा.
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आएगा. OTP बॉक्स में OTP नंबर भरने के बाद उसके नीचे दिए गए आधार के बॉक्स में अपना 12 डिजिट का आधार नंबर भर दें, इसे बाद ये फार्म जमा करने के लिए सब्मिट बटन दबा दें. अब आपके सामने प्रॉसिड टू OTP वैरिफिकेशन ऑप्शन आएगा. इस पर क्लिक कर दें.
- एक बार फिर से आपको अपने आधार की जानकारी को वेरिफाइ करना होगा. जानकारी वेरिफाई होने के बाद अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर या मेल पर OTP जेनेरेट करना होगा. वेरिफिकेशन के बाद आपका आधार आपके PF अकाउंट लिंक हो जायेगा.