कई बार हम एक कंपनी से दूसरी कंपनी को ज्वाइन करते हैं तो पुरानी कंपनी वाले कई बार नौकरी छोड़ने की तारीख EPFO (EMPLOYEES' PROVIDENT FUND ORGANISATION) सिस्टम में दर्ज करते हैं. ऐसे में कर्मचारियों का पुरानी कंपनी का पीएफ अटक जाता है क्योंकि जब तक आप डेट ऑफ एग्जिट मेंशन नहीं करेंगे तब तक आप अपने पैसे को निकाल नहीं सकेंगे, लेकिन अब से आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब कर्मचारी खुद ही नौकरी छोड़ने की तारीख EPFO सिस्टम में दर्ज कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले एंप्लॉयर के पास था ये अधिकार 

बता दें पहले इसके लिए कर्मचारी को एंप्लॉयर पर निर्भर रहना होता था. केवल एप्लॉयर के पास ही कर्मचारी के कंपनी ज्वॉइन करने और छोड़ने की तारीख डालने या अपडेट करने का अधिकार होता था. आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से डेट ऑफ एग्जिट एंटर कर सकते हैं. 

फॉलो करें ये प्रोसेस

  • आपको सबसे पहले इस लिंक https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/  पर जाना होगा.
  • यहां आपको UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन करना होगा.
  • इसके लिए याद रहे कि आपका UAN एक्टिव होना चाहिए.  
  • अब नया पेज ओपन होगा. यहां पर आपको  ‘मैनेज’ टैब पर क्लिक करना है. 
  • अब आपको ‘मार्क एग्जिट’ को सलेक्ट करना है. 
  • अब आपके सामने ‘सिलेक्ट इंप्लॉयमेंट’ ड्रॉपडाउन आएगा. 
  • इसमें पुराना PF अकाउंट नंबर चुनें जो आपके UAN से लिंक हो.
  • अब उस अकाउंट और नौकरी से जुड़ी डिटेल शो होंगी. 
  • अब इसमें नौकरी छोड़ने की तारीख और कारण डालें. 
  • नौकरी छोड़ने के कारणों में रिटायरमेंट, शॉर्ट सर्विस जैसे विकल्प रहेंगे.
  • इसके बाद ‘रिक्वेस्ट OTP’ पर क्लिक करें. 
  • यह आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा.
  • अब निर्धारित स्पेस में OTP डालें और रिक्वेस्ट सबमिट करें.
  • प्रॉसेस पूरी होने के बाद नौकरी छोड़ने की तारीख PF खाते में दर्ज होने का मैसेज शो होगा.

सिर्फ एक बार ही कर सकेंगे अपडेट 

आपको बता दें कि अगर आपने एक बार EPFO सिस्टम में डेट ऑफ एग्जिट अपडेट कर दिया है तो आप उसको बाद में नहीं बदल सकते हैं. यह भी ध्यान रखें कि यदि आपने हाल ही में नौकरी छोड़ी है तो एग्जिट डेट दर्ज करने के लिए आपको 2 महीने का इंतजार करना होगा क्योंकि यह PF में एंप्लॉयर के आखिरी कॉन्ट्रीब्यूशन के 2 महीने बाद ही अपडेट हो सकेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

 

आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे पैसा 

अब डेट ऑफ एग्जिट एंटर करके आप अपनी पुरानी कंपनी के पीएफ का पैसा भी आसानी से निकाल सकेंगे. इसके लिए आपको अपनी पुरानी कंपनी के चक्कर काटने की भी जरूरत नहीं हैं.