EPFO ने Lockdown में दी और सहूलियत, Email पर ही हो जाएगा यह काम
Coronavirus के मरीजों की संख्या में बीते दो दिन में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. साथ ही मरने वालों की संख्या का प्रतिशत भी बढ़कर 8 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गया है.
Coronavirus के मरीजों की संख्या में बीते दो दिन में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. साथ ही मरने वालों की संख्या का प्रतिशत भी बढ़कर 8 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गया है. Health ministry ने कहा है कि वह कोरोना मरीजों की संख्या के बारे में दिन में सिर्फ 1 बार ही अपडेट देगी. इस बीच, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने Employer की तकलीफ कम करने के लिए एक और सहूलियत दी है.
अब Employer को अपने डिजिटल हस्ताक्षर (Digital signature) ई-मेल से रजिस्टर करने की इजाजत मिल गई है. EPFO ने कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के मद्देनजर यह कदम उठाया है.
लेबर मिनिस्ट्री के ताजा निर्देश के मुताबिक अभी Employer जिसे अधिकृत (authorise) करता है, उसे ईपीएफओ दफ्तर जाकर डिजिटल सिग्नेचर रजिस्टर कराने होते हैं.
श्रम मंत्रालय ने कहा कि Lockdown और दूसरी वजहों से कंपनियां ठीक से काम नहीं कर पा रही हैं और उन्हें EPFO पोर्टल पर डिजिटल हस्ताक्षर या Aadhaar आधारित ई-हस्ताक्षर का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है.
Employer की ओर से अधिकृत व्यक्ति कई जरूरी काम, मसलन अपने ग्राहक को जानें (KYC), Transfer claim आदि अपने डिजिटल हस्ताक्षर (DSC) या आधार आधारित ई-हस्ताक्षर का इस्तेमाल करते हैं. डीएससी-ई हस्ताक्षर के इस्तेमाल के लिए EPFO के क्षेत्रीय कार्यालय से एक बार मंजूरी लेनी होती है.
Zee Business Live TV
बंद से पैदा हुई दिक्कतों के मद्देनजर Employer को क्षेत्रीय कार्यालयों में एकबारगी रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट भेजने में दिक्कत आ रही है. मंत्रालय ने कहा कि इस स्थिति को देखते हुए और EPFO ने Email के जरिये भी स्वीकार करने का फैसला किया है.