कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सभी मेंबर्स को जीवन बीमा की सुविधा देता है. इस सुविधा के तहत हर ईपीएफओ मेंबर को अधिकतम 7 लाख तक का बीमा कवर मिलता है. EPFO की इस इंश्‍योरेंस स्‍कीम को एम्प्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (Employees Deposit Linked Insurance-EDLI) के नाम से जाना जाता है. इस स्‍कीम की शुरुआत 1976 में की गई थी. अगर आप भी नौकरीपेशा हैं और EPFO के मेंबर हैं तो आपको इस स्‍कीम के बारे में जरूर जानना चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि किस स्थिति में इस स्‍कीम का फायदा लिया जा सकता है और इसमें क्‍लेम अमाउंट की कैलकुलेशन कैसे की जाती है.

मृत्‍यु की स्थिति में परिवार को मिलती है आर्थिक मदद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईपीएफओ की तरफ से ये स्‍कीम कर्मचारी के परिवार को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए चलाया जाता है. अगर किसी परिस्‍थितिवश ईपीएफओ सदस्‍य की मौत हो जाए, तो उसका उत्‍तराधिकारी या नॉमिनी इस बीमा रकम के लिए क्‍लेम कर सकता है. खास बात ये है कि प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले किसी भी कर्मचारी के लिए ये बीमा कवर एकदम मुफ्त होता है. इस स्‍कीम के लिए योगदान कंपनी की ओर से किया जाता है, जो कर्मचारी की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का 0.50 फीसदी होता है. 

कैसे होती है क्‍लेम अमाउंट की कैलकुलेशन?

अधिकतम 7 लाख रुपए तक का मुफ्त बीमा देने वाली इस स्‍कीम में क्‍लेम अमाउंट की कैलकुलेशन कैसे तय होती है, ये सवाल आप सभी के मन में होगा. बता दें कि बीमा राशि पिछले 12 महीनों की बेसिक सैलरी और डीए पर निर्भर करती है. इंश्योरेंस कवर का क्लेम आखिरी बेसिक सैलरी+DA का 35 गुना होगा. साथ ही क्लेम करने वाले को, 1,75,000 तक की बोनस राशि का भुगतान भी किया जाता है. उदाहरण के तौर पर देखें तो मान लीजिए किसी कर्मचारी की आखिरी 12 माह की बेसिक सैलरी+डीए अगर 15000 रुपए है तो इंश्योरेंस क्लेम अमाउंट (35 x 15,000) + 1,75,000= 7,00,000 रुपए होगा.

कैसे करें क्‍लेम

यदि EPF सब्सक्राइबर की असमय मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी इंश्योरेंस कवर के लिए क्लेम कर सकते हैं. इसके लिए नॉमिनी की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. इससे कम होने पर उसकी तरफ से अभिभावक क्‍लेम कर सकते हैं. क्‍लेम करते समय मृत्यु का प्रमाण पत्र, सक्सेशन सर्टिफिकेट जैसे डॉक्‍यूमेंट्स की जरूरत होती है. अगर दावा माइनर के अभिभावक की ओर से किया जा रहा है तो गार्जियनशिप सर्टिफिकेट और बैंक डीटेल्‍स देने होंगे.

EDLI से जुड़े नियम

  • नौकरी करने के दौरान कर्मचारी की बीमारी, दुर्घटना या स्वाभाविक मृत्यु होने पर EDLI को लेकर क्‍लेम किया जा सकता है.
  • EPFO सदस्य केवल EDLI योजना द्वारा तब तक ही कवर किया जाता है, जब तक वो नौकरी करता है. नौकरी छोड़ने के बाद उसके परिवार / उत्तराधिकारी / नॉमिनी इसका क्लेम नहीं कर सकते.
  • अगर ईपीएफओ मेंबर लगातार 12 महीनों से नौकरी करता आ रहा है तो कर्मचारी की मृत्‍यु के बाद नॉमिनी को कम से कम 2.5 लाख तक का लाभ मिलेगा.
  • EDLI स्कीम के तहत कोई नॉमिनेशन नहीं हुआ है तो कवरेज मृत कर्मचारी का जीवनसाथी, कुंवारी बच्चियां और नाबालिग बेटा/बेटे लाभार्थी माने जाते हैं.
  • PF खाते से पैसा निकालने के लि‍ए एंप्लॉयर के पास जमा होने वाले फॉर्म के साथ इंश्योरेंस कवर का फॉर्म 5 IF भी जमा करना होता है. इसे नियोक्‍ता सत्‍यापित करता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें