कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर्स के लिए एक जरूरी खबर है. अगर आज आप ईपीएफओ पोर्टल पर आधार ऑथेंटिकेशन से जुड़ी सेवाओं के लिए लॉगइन करने वाले हैं, तो आज आपका काम नहीं हो पाएगा. दरअसल, आज ये सर्विस काम नहीं कर रही. EPFO ने X पर अपने सब्सक्राइबर्स को लेकर इसकी जानकारी दी है. संगठन ने एक ट्वीट में कहा कि प्लेटफॉर्म के आधार सेटअप के टेक्निकल मेंटेनेंस के चलते आधार ऑथेंटिकेशन से जुड़ी सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई यूजर्स ने ईपीएफओ वेबसाइट पर लॉगइन और क्लेम सबमिशन में आ रही दिक्कतों को लेकर X पर शिकायत की. एक यूजर ने कहा कि उसका पासवर्ड अपडेट नहीं हो पा रहा. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि उसका ऑनलाइन क्लेम सबमिट नहीं हो रहा है. इसपर EPFO ने आधार ऑथेंटिकेशन से जुड़ी सेवाएं प्रभावित होने की बात कही. EPFO ने ये नहीं बताया है कि टेक्निकल मेंटेनेंस कबतक पूरा होगा और सेवाएं कबतक शुरू हो पाएंगी. 

अगर ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को किसी और समस्या का समाधान चाहिए तो वो इसके लिए उनके ग्रीवांस चैनल पर जाकर शिकायत कर सकते हैं. EPFO ने X पर कहा कि ईपीएफओ शिकायत दर्ज कराने के लिए एक चैनल चलाता है. सब्सक्राइबर्स epfigms.gov.in लिंक पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. और फिर रजिस्ट्रेशन के वक्त उन्हें एक ग्रीवांस आईडी मिलेगी, जो वो ईपीएफओ को भेज सकते हैं, जिसके बाद संबंधित डेस्क पर इसे आगे भेजा जाएगा.