EPFO Alert: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने यूजर्स को लेकर एक अलर्ट जारी किया है. जिसमें ये बताया गया है कि EPFO अपने यूजर्स से किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मांगता है. ईपीएफओ ने ट्वीट कर बताया कोई भी खाताधारक सोशल मीडिया पर खाते से जुड़ी जानकारी भूल से भी शेयर न करें. इससे आपके अकाउंट खाली होने के चांसेज बढ़ जाते हैं. ईपीएफओ अपने मेंबर से कभी आधार (Aadhaar), पैन, यूएएन, बैंक डिटेल की जानकारी नहीं मांगता.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EPFO ने ट्वीट कर दी जानकारी ईपीएफओ ने ट्वीट में लिखा, किसी भी सेवा के लिए ईपीएफओ कभी भी  WhatsAPP, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से कोई भी राशि जमा करने के लिए नहीं कहता है. पीएफ खाताधारक गलती से भी खाते में शामिल जरूरी जानकारियों में पैन नंबर, आधार नंबर, यूएएन और आपका पीएफ अकाउंट नंबर शेयर न करें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

फर्जीवारे होने पर तुरंत पुलिस को दे सुचना इस तरह के फर्जीवाड़े अक्सर नौकरी बदलने वाले लोगों के साथ देखी जाती है. ऐसे में अगर आपसे कोई भी फिशिंग कॉल या मैसेज जिसमें आपकी पर्सनल डिटेल मांगी जा रही हो, उसके खिलाफ पुलिस में जरूर शिकायत दर्ज करें. अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे पैन, यूएएन और EPFO पासवर्ड आदि को शेयर करने से बचें. साथ ही अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि की जानकारी केसी के साथ शेयर न करें और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी निजी जानकारी शेयर न करें. सितंबर में सदस्यों की संख्या बढ़ी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने सितंबर, 2022 के दौरान 16.8 लाख सब्सक्राइबर जोड़े हैं, जो 2021 में इसी माह की तुलना में 9.14 फीसदी अधिक है. यह जानकारी ईपीएफओ ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. आंकड़ों के मुताबिक 9.34 लाख नए सदस्यों को पहली बार EPFO का कवरेज मिला है. सितंबर के एनरोलमेंट में कुल महिला सदस्यों की संख्या 3.5 लाख रही. महिलाओं का यह आंकड़ा महीने भर में जुड़े कुल नए सदस्यों में 26.36 फीसदी हिस्सा है.