रिटायरमेंट की योजना के लिए हर तरह की बचत की समय-समय पर पड़ताल बेहद जरूरी है. इन्हीं योजनाओं में एक खास योजना कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) है. इस खाते में पड़ी शेष राशि एक ऐसी ही आरक्षित निधि है जो वित्तीय आपातकाल के दौरान आपके काम आ सकता है. आपके पीएफ बैलेंस का इस्तेमाल आपके रिटायरमेंट के बाद के अलावा परिवार में शादी या मेडिकल इमरजेंसी, बच्चों की पढ़ाई और प्रॉपर्टी खरीदने या हाउसिंग लोन के पुनर्भुगतान के लिए भी किया जा सकता है. ईपीएफओ खाते में कुछ समय में ब्याज की राशि शामिल होगी. ऐसे में आप खाते में मौजूद राशि का अपडेट देख सकते हैं. ईपीएफओ आपको अपने ईपीएफ खाते में जमा राशि की जानकारी लेने के चार विकल्प उपलब्ध कराता है. आप इसकी जानकारी- एसएमएस, मिस्ड कॉल, ईपीएफओ वेबसाइट और UMANG ऐप का इस्तेमाल कर ले सकते हैं. इसका उपयोग करने से पहले यह आपको सुनिश्चित करना होगा कि आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसएमएस से बैलेंस की जानकारी

ईपीएफओ के सदस्यों के पास एक सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) होता है. आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG टाइप करें और इसे 7738299899 पर सेंड कर दें. आपको बैलेंस का मैसेज प्राप्त हो जाएगा. 

मिस कॉल से जान सकते हैं जानकारी

रजिस्टर्ड यूजर 011-22901406 पर एक मिस्ड कॉल भी भेज सकते हैं जिसके बाद उन्हें पीएफ खाता शेष के विवरण के साथ एक एसएमएस प्राप्त होता है. ये एक बेहद आसान तरीका है.

EPFO की वेबसाइट

ईपीएफओ की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं और "हमारी सेवाओं" अनुभाग में "कर्मचारियों के लिए" पर क्लिक करें. नए पृष्ठ पर, "सदस्य पासबुक" पर क्लिक करें, जहां आपको अपना यूएएन और पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा. एक बार जब आप लॉग इन करते हैं, तो आपकी पासबुक आपके और आपके नियोक्ता के योगदान दोनों को दर्शाती है और इसमें अर्जित ब्याज आएगा.

UMANG ऐप का भी है विकल्प

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की वेबसाइट की तरह, आप भी अपने यूएएन और ओटीपी का उपयोग करके लॉग इन करने के बाद UMANG ऐप पर अपनी पीएफ पासबुक का उपयोग कर सकते हैं. बैलेंस जान सकते हैं.