EPF Crorepati Calculator: बेसिक सैलरी ₹20,000 है तो आपको मिलेंगे 2.79 करोड़ रुपए, जानिए आपको क्या करना होगा
EPF Crorepati Calculator: अगर आप भी समय रहते करोड़पति बनना चाहते हैं तो EPF में किया गया निवेश आपको करोड़पति बना सकता है. बुढ़ापे के लिए अभी से तैयार करें अपनी प्लानिंग.
EPF Crorepati Calculator: बढ़ापे को सिक्योर करने के लिए अक्सर लोग पेंशन प्लान खरीदते हैं. लेकिन, नौकरी के दौरान अपने EPF निवेश को तोड़ देते हैं. लेकिन, यही निवेश आपके काम आएगा. अगर आपकी उम्र 25, बेसिक 20,000 और 24% (12% इम्प्लॉई+ 12% इम्पलॉयर) EPF कटता है तो 4800 रुपए हर महीने निवेश होगा. एक्सपर्ट्स की मानें तो आप जितनी देर से EPF में निवेश शुरू करेंगे उतना कम कॉर्पस जुटाएंगे. अगर 25 की उम्र से लगातार निवेश करते रहेंगे तो रिटायरमेंट के लिए 2.79 करोड़ का बड़ा कॉर्पस होगा, जो एकमुश्त आपको मिलेगा.
हर साल बढ़ेगी 7% सैलरी
अगर हम 7% के हिसाब से सैलरी हाइक मान लेते हैं तो 25 की उम्र में शुरू किया गया निवेश आपको करोड़पति (EPF Crorepati Calculator) बना देगा. हर उम्र के पड़ाव पर आपकी तरफ से किया गया निवेश कम भले ही जाता होता जाएगा. लेकिन, रिटायरमेंट (Retirement) के लिए कॉर्पस कम होता जाएगा. आपकी उम्र और EPF के कॉर्पस में गहरा रिश्ता है.
EPF कैसे बनाएगा करोड़पति और कितना होगा रिटायरमेंट फंड |
||
(ब्याज दर: 8.5%, आय में सालाना ग्रोथ: 7%) |
||
निवेश शुरू करने की उम्र |
मौजूदा बेसिक आय |
रिटायरमेंट पर जमा रकम |
25 |
Rs 20,000 |
Rs 2.79 Cr |
30 |
Rs 28,051 |
Rs 2.30 Cr |
35 |
Rs 39,343 |
Rs 1.85 Cr |
40 |
Rs 55,181 |
Rs 1.42 Cr |
45 |
Rs 77,394 |
Rs 1.03 Cr |
50 |
Rs 1,08,549 |
Rs 66.44 Lakh |
55 |
Rs1,52,245 |
Rs 32.06 Lakh |
रिटायरमेंट कॉर्पस के लिए ज़रूरी बातें
- जब तक की कोई आपात स्थिति न हो तब तक EPF से पैसे न निकालें.
- बार बार पैसे निकालने से बुढ़ापे की बचत को कम होती रहेगी.
- कुछ हजार का विड्रॉल करने से रिटायरमेंट के कॉर्पस पर लाखों का डेंट पड़ता है.
- अगर 30 साल की उम्र में आप PF अकाउंट से 1 लाख रुपए निकालते हैं तो 60 साल की उम्र में 11.55 लाख रुपए रिटायरमेंट कॉर्पस से कम हो जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
नौकरी बदलने पर ट्रांसफर करें अपना अकाउंट
- नौकरी बदलें तो EPF अकाउंट को नई कंपनी के अकाउंट में ट्रांसफर करना न भूलें.
- UAN के जरिए बहुत ही आसानी से EPF अकाउंट को ट्रासंफर कर सकते हैं.
- ट्रांसफर नहीं करने के स्थित में नए अकाउंट पर तो ब्याज मिलेगा, लेकिन पुराने अकाउंट पर 3 साल के बाद ब्याज मिलना बंद हो जाएगा.
टैक्स फ्री मिलता है रिटायरमेंट पर पैसा
EPF इंवेस्टमेंट EEE के तहत पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है. इसमें निवेश, ब्याज और विड्रॉल पर कोई टैक्स नहीं लगता है. लेकिन, ख्याल रखिए कि ये रकम तभी टैक्स फ्री होती है, जब आपने लगाातार 5 साल तक नौकरी की हो और कोई विड्रॉल न किया हो.
08:54 AM IST