मुश्किल समय में नहीं होगी पैसों की दिक्कत, एक्सपर्ट से जानें कैसे होगी इमरजेंसी फंड की तैयारी
Money Guru: बुरे वक्त में भी नहीं होगी पैसों की किल्लत, अगर आपने कर लिया है ये उपाय. एक्सपर्ट से जानें कैसे बनेगा इमरजेंसी फंड.
Money Guru: बुरे वक्त में आपके लिए सबसे जरूरी होता है, अपने पैसों को सही तरीके से मैनेज करना. मंथली इनकम रूक जाने से कैश फ्लो को मैनेज करने में दिक्कत खड़ी हो जाती है. लेकिन अगर आपने पहले से इन इमरजेंसी सिचुएशन की तैयारी कर रखी है, तो आप आसनी से इस समय को काट सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है और अपने बुरे वक्त में पड़ने वाले पैसों की जरूरत के लिए पहले से बचत कर लेना समझदारी होता है. तो आइए बजाज कैपिटल की फाइनेंशियल वेलबीइंग ग्रुप डायरेक्टर अनिल चोपड़ा और सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर पूनम रुंगटा से जानते हैं कैसे आप अपना इमरजेंसी फंड की तैयारी कर सकते हैं.
किन वजहों से आय में रुकावट?
- नौकरी जाने पर
- हेल्थ समस्या के चलते
- करियर ब्रेक लेने पर
- बच्चों की देखभाल
गई आय, क्या हो उपाय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 20, 2022
इमरजेंसी की कैसे करें तैयारी?
कैश फ्लो को कैसे मैनेज करें?
SIP या EMI, क्या भरें?
मुश्किल समय में मनी मैनेजमेंट
आज #MoneyGuru पर देखिए
सैलेरी GONE? क्या हो PLAN?@rainaswati | @bclceo | @poonamrungta https://t.co/LQB626AGj6
गई आय, क्या हो उपाय?
- इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल करें
- कैश फ्लो मैनेज करें
- EMI रुकने न दें
- सिक्योर्ड लोन लें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैश इनफ्लो
- सैलेरी, बोनस
- बिजनसे इनकम
- रेंटल इनकम
- बचत खाते का ब्याज
- निवेश से आय
- कैपिटल गेन
कैश आउटफ्लो
- रेंट
- बिल
- ग्रोसरी
- रिक्रिएशन खर्चे
कैश फ्लो कैसे मैनेज करें?
- पैसे बचाने की आदत बनाएं
- आय से पैसे बचाने के बाद खर्चे करें
- पहले जरूरी खर्चे पूरे करें
- जरूरी खर्च जैसे रेंट,बिल,लोन,प्रीमियम,SIP
- लाइफस्टाइल खर्चे कम कर सकते हैं
- इमरजेंसी फंड बनाएं
इमरजेंसी फंड
- मुश्किल समय में इमरजेंसी फंड आएगा काम
- बैंक में पड़ी रकम,FD,लिक्विड फंड इस्तेमाल करें
- 6 महीने से 1 साल के खर्च के बराबर फंड बनाएं
- इमरजेंसी का पैसा वहां रखें, जो निकालना आसान
इमरजेंसी फंड खत्म, कैसे चले खर्चा?
- अपनी सभी इंश्योरेंस पॉलिसी को रिव्यू करें
- गैर-जरूरी एंडाउमेंट पॉलिसी/ULIP तो नहीं
- गैर-जरूरी पॉलिसी तो प्रीमियम भरना कर दें बंद
- प्रीमियम रोकने से पहले देखें पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू
- सरेंडर वैल्यू कम तो भी गैर-जरूरी पॉलिसी से पाएं छुटकारा
- टर्म प्लान अगर नाकाफी तो उसे अपग्रेड कर लें
- पॉलिसी सरेंडर पर मिलेगी एकमुश्त रकम
- एकमुश्त रकम को इमरजेंसी फंड की तरह करें इस्तेमाल
नया हेल्थ इंश्योरेंस लें?
- मौजूदा हेल्थ इंश्योरेंस की वैलिडिटी चेक करें
- हेल्थ इंश्योरेंस का कवर नाकाफी तो रकम बढ़ाएं
- परिवार के सदस्यों के लिए जरूरी इंश्योरेंस रखें
- टर्म प्लान भी चेक करें, नाकाफी तो कवर बढ़ाएं
- परिवार को इंश्योरेंस पॉलिसी की डिटेल जरूर दें
EMI और SIP, कैसे करें मैनेज?
- EMI और SIP, दोनों ही चीजें अहम
- EMI एक अनिवार्य दायित्व, टालना मुश्किल
- सबसे पहले EMI को चुकाने का करें इंतजाम
- कैश की किल्लत ज्यादा नहीं तो SIP नहीं रोकें
- पहले EMI चुकाएं फिर SIP को लेकर लें फैसला
लोन लेना सही?
- जरूरत पड़ने पर लोन ले सकते हैं
- अनसिक्योर्ड लोन लेने से बचें
- MF,गोल्ड,शेयर की एवज में लोन ले सकते हैं
- जरूरत से ज्यादा लोन लेने से बचें
- क्रेडिट कार्ड पर लोन लेना सही नहीं
PF का क्या होगा?
- नौकरी छोड़ने पर दूसरी कंपनी में PF शिफ्ट करें
- नौकरी छोड़ने पर 3 साल तक नौकरी नहीं,तो पैसे निकालें
- बिना योगदान PF पर सिर्फ 3 साल तक ब्याज
- खाते में योगदान नहीं,तो PF रकम कई और निवेश कर सकते हैं
आगे का क्या प्लान?
- पैसिव आय का जरिया तलाशें
- स्किल अपग्रेड करें
- नए और पुराने सहकर्मियों के संपर्क में रहें
- सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपना CV डालें
- अपने इंटरेस्ट के हिसाब से जॉब देखें
- वेल्थ के साथ हेल्थ का ध्यान रखें
- नकारात्मक सोच से दूर रहें
08:15 PM IST