E-Shram Portal: ई-श्रम पोर्टल पर मंथली कराएं रजिस्ट्रेशन, 500 रुपए के साथ मिलेंगे 2 लाख रुपए
e-Shram Portal: अगर आपने भी रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो आपके लिए खुशखबरी है. सरकार की ओर से ई-श्रम पोर्टल रजिस्टर्ड लोगों को पूरे 2 लाख रुपये का फायदा दिया जा रहा है.
e-Shram Portal: केंद्र सरकार (Central Government) ने श्रमिकों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है. ऐसे में ई श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) की भी शुरुआत की गई, जिससे असंगठित क्षेत्र (Unorganized Sector) में काम करने वाले वर्क्स को समय-समय पर सरकारी योजनाओं का फायदा मिल सके. इन स्कीम्स का फायदा लेने के लिए कामगारों को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अगर आपने भी रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो आपके लिए खुशखबरी है. सरकार की ओर से ई-श्रम पोर्टल रजिस्टर्ड लोगों को पूरे 2 लाख रुपये का फायदा दिया जा रहा है.
किन लोगों को मिलेगा फायदा
आपको बता दें ई-श्रम पोर्टल के तहत रजिस्टर्ड असंगठित क्षेत्र के कामगारों को 12 डिजिट का एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN number) जारी किया जाएगा, जो देश के हर एक कोने में मान्य रहेगा जिसे ई श्रम कार्ड (E shram Card) कहा जाता है. देश के लगभग 40 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों ने इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रजिस्ट्रेशन कराने पर मिलते हैं 500 रुपये
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए बड़ा एलान किया है. राज्य सरकार ने कहा है मार्च, 2022 तक ऐसे 3 करोड़ से ज्यादा मजदूरों को 500-500 रुपये उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे. अगर आप यूपी के रहने वाले हैं और ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर रजिस्ट्रेशन कराया तो आप भी इस रकम के हकदार हो सकते हैं. सरकार की इस घोषणा के बाद ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रमिकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.
ई-श्रम कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई
अगर आप भी ई-श्रम कार्ड बनाना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/home पर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना
आधार कार्ड (Aadhaar card) अपने पास रखना होगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद व्यक्ति का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के साथ ई-श्रम कार्ड जारी होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने 14434 टोल फ्री नंबर भी रखा है. इस पर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
05:32 PM IST