Digital Gold: भारतीयों में सोना (GOLD) को लेकर लगाव काफी तगड़ा है. देश में फिजिकल गोल्‍ड की हर साल अच्‍छी खासी खरीदारी होती है. लेकिन, बदलती टेक्‍नोलॉजी के साथ-साथ गोल्‍ड खरीदने के तरीके में बड़ा बदलाव आया है. भारतीयों में डिजिटल गोल्‍ड को लेकर आकर्षण तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में  डिजिटल गोल्ड के निवेशकों और गैर-निवेशकों के बीच नावी (NAVI) की ओर से कराए गए एक सर्वे में 4 ऐसी बड़ी वजहें सामने आई, जिनके चलते डिजिटल गोल्ड में निवेश बढ़ रहा है. साथ ही साथ सर्वे रिपोर्ट में डिजिटल गोल्‍ड में निवेश को लेकर चुनौतियों पर भी खुलासा किया गया है. 

क्‍यों बढ़ रहा गोल्‍ड में निवेश 

1. अच्छा रिटर्न 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्वे के मुताबिक, 50% निवेश इसलिए किया क्योंकि सोने ने हाल के दिनों में अच्छा रिटर्न दिया है.  

2.  चोरी का खतरा नहीं 

सर्वे में शामिल 39% का मानना है कि घर पर फिजिकल गोल्ड रखने की तुलना में डिजिटल गोल्‍ड कम जोखिम भरा है. चोरी की कोई चिंता नहीं है. 

3. सोने में शुद्धता  

सर्वे में शामिल 36% ने 'डिजिटल गोल्ड' में इसकी शुद्धता के कारण यानी 24 कैरेट शुद्ध सोना खरीदने की क्षमता के कारण निवेश किया है. 

4.  सुविधाजनक  

सर्वे में 25% को डिजिटल गोल्ड पेश करने वाले ऐप के जरिए किसी भी समय इसे खरीदने, बेचने और किसी भी समय अपने द्वारा किए गए निवेश को ट्रैक करने की सुविधा पसंद है. 

डिजिटल गोल्ड में निवेश की चुनौतियां    

प्रॉसेस, मुनाफा पर अनिश्चितता 

सर्वे में शामिल 67% नॉन-यूजर्स डिजिटल गोल्ड में निवेश की प्रक्रिया या इससे मिलने वाले लाभ के बारे में अनिश्चित थे.   

टच एंड फील की सुविधा नहीं 

ज्‍वैलरी से खरीदे गए सोने को 'छूने और महसूस करने' की क्षमता के कारण सर्वे में शामिल 44% ने फिजिकल गोल्‍ड को प्राथमिकता दी. 

अन्‍य वजहें 

सर्वे के मुताबिक, डिजिटल गोल्ड में निवेश न करने के कुछ अन्य कारणों में स्‍टॉक मार्केट की तुलना में कम रिटर्न, ऑनलाइन धोखाधड़ी का डर, डिजिटल या फिजिकल गोल्ड खरीदते समय जीएसटी लगाया जाना (हरेक कारण के लिए 37%) थे.