धनतेरस पर तमाम ज्‍वेलर्स और ई-कॉमर्स कंपनियां गोल्‍ड ज्‍वैलरी और गोल्‍ड क्‍वाइन्‍स पर भारी डिस्‍काउंट ऑफर कर रहे हैं. आज के दिन सोने-चांदी के सामान खरीदना शुभ माना जाता है. ऑफर्स और डिस्‍काउंट को देखते हुए ग्राहक भी आकर्षित होते हैं. हालांकि, धनतेरस के दिन सोने और चांदी की बिक्री में फर्जीवाड़ा भी कम नहीं होता है. आइए, जानते हैं कि इससे कैसे बचा जाए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोल्‍ड और सिल्‍वर में ऐसे हो सकता है फर्जीवाड़ा

सोने और चांदी पर जो अप्रत्‍याशित छूट धनतेरस के दिन मिल रही है आखिर उसकी हकीकत क्‍या है? आप ही सोचिए कि जो ज्‍वेलर साल पर ग्राहकों से 20 फीसदी या इससे अधिक मेकिंग चार्ज वसूलता रहा है वह धनतेरस के दिन जीरो पर्सेंट मेकिंग चार्ज कैसे ले रहा है?

आमतौर पर ज्‍वेलरी बनाने में ज्‍वेलर्स की लागत 8 से 10 फीसदी आती है तो वह इससे समझौता कैसे कर रहा है? अब सवाल उठता है कि अपने मेकिंग चार्ज की भरपाई के लिए कहीं वह 22 कैरट की जगह 18 कैरट का गोल्‍ड तो आपके मत्‍थे नहीं मढ़ रहा. ऐसा भी संभव है कि वह आपसे कीमत 22 कैरट गोल्‍ड का ले रहा हो और बदले में आभूषण में जड़े जेम स्‍टोन्‍स, अलॉय और अन्‍य चीजों की कीमत भी सोने के दाम वसूल रहा हो.

सोना खरीदते वक्‍त बरतें ये सावधानियां

चुंबक से टेस्टिंग : सोना खरीदते वक्‍त साथ में चुंबक रखें, अगर यह ज्‍वेलरी में चिपकता है तो सोना असली नहीं है. इसी तरह कुछ केमिकल और एसिड होते हैं जिनके इस्तेमाल से सोने की गुणवत्ता परखी जा सकती है. सोने पर इसका कोई असर नहीं होता लेकिन अशुद्ध सोने का रंग तुरंत बदल जाता है.

सिरामिक थाली : इस टेस्ट को पूरा करने के लिए एक सफेद सिरामिक थाली लें. अब ज्‍वेलरी या सोने को उस प्लेट पर घिसें. अगर इस थाली पर काले निशान पड़ें तो इसका अर्थ है कि सोने में मिलावट है और अगर हल्का सुनहरा रंग छोड़े तो सोना असली है.

पानी टेस्ट : एक गहरे बर्तन में 2 गिलास पानी डालें और सोने की ज्‍वेलरी इसमें डाल दें. अगर ज्‍वेलरी तैरती है तो वह असली नहीं है. वहीं, आपकी ज्‍वेलरी डूब कर सतह पर बैठ जाए तो असली है.

दांतों से करें टेस्ट : सोने को अपने दांतों के बीच कुछ देर दबाकर रखें. अगर आपका सोना असली होगा तो इस पर आपके दांतों के निशान दिखाई देंगे. क्योंकि सोना बहुत नाजुक धातु है. ज्‍वेलरी भी प्योर 24 कैरेट सोने की नहीं बनती बल्कि इसमें कुछ मात्रा अन्य धातु मिलाई जाती है. इस टेस्ट को आराम से करें.