Dhanteras 2024: आज धनतेरस पर अगर खरीदना हो 24 कैरेट का Digital Gold तो कैसे और कहां से खरीदें?
Dhanteras Digital Gold Buying Tips: धनतेरस के मौके पर अगर आप डिजिटल गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए ज्वैलर्स के पास जाना जरूरी नहीं. आप घर पर बैठकर भी 24 कैरेट का एकदम शुद्ध सोना आसानी से खरीद सकते हैं. जानिए कहां से और कैसे?
Digital Gold Purchaing on Dhanteras 2024: आज 29 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. आज के दिन से दिवाली के पर्व की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस को खरीददारी के लिहाज से काफी शुभ दिन माना जाता है. इस दिन लोग सोना-चांदी, जमीन, मकान, गाड़ी जैसी तमाम चीजों को खरीदते हैं. सुबह से ही ज्वैलर्स के पास सोना-चांदी खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ जमा हो जाती है और देर रात तक खरीददारी का सिलसिला चलता रहता है.
अगर आप भी आज धनतेरस के मौके पर सोना खरीदना चाहते हैं तो जरूरी नहीं कि उसे ज्वैलर्स के पास जाकर ही खरीदें. आप घर पर बैठकर भी 24 कैरेट का एकदम शुद्ध सोना आसानी से खरीद सकते हैं. हालांकि ये सोना फिजिकल नहीं, डिजिटल गोल्ड होगा. लेकिन इसे खरीदने के तमाम फायदे आपको मिलेंगे. आइए आपको बताते हैं कि डिजिटल गोल्ड को कैसे और कहां से खरीद सकते हैं और इसे खरीदने के क्या फायदे हैं.
पहले जानिए डिजिटल गोल्ड के फायदे
1. सबसे पहला फायदा तो ये है कि डिजिटल गोल्ड में आपको शुद्धता को लेकर संदेह नहीं होता. इसमें 24 कैरेट प्योरिटी की शुद्धता, जीरो रिस्क और 100 परसेंट लिक्विडिटी है.
2. डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में कन्वर्ट करने का भी ऑप्शन होता है. इसके अलावा डिजिटल गोल्ड में कोई लॉक-इन पीरियड नहीं होता. डिजिटल गोल्ड को 24/7 ऑनलाइन खरीदा/बेचा जा सकता है. अगर आप इसे बेचते हैं तो तुरंत आपके अकाउंट में पैसा मिलेगा.
3. डिजिटल गोल्ड को आप अपनी पॉकेट के हिसाब से खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको 40 से 50,000 रुपए की जरूरत नहीं होती. आप चाहें तो इसे महज 1 रुपए से भी खरीद सकते हैं.
4. जब आप फिजिकल गोल्ड से बनी कोई चीज खरीदते हैं तो आपको इसके लिए आपको ज्वैलर्स को मेकिंग चार्ज देना पड़ता है. लेकिन डिजिटल गोल्ड में निवेश करते हैं, तो आप केवल सोना खरीदने के लिए भुगतान करते हैं. आप कोई मेकिंग चार्ज नहीं देते. ऐसे में इसकी खरीददारी सस्ती पड़ती है.
5. डिजिटल गोल्ड काफी लिक्विड होता है. ऐसे में इसका इस्तेमाल कोलैट्रल के रूप में हो सकता है. अगर इसे गिरवी रखते हैं तो लोन आसानी से मिल जाता है. पेपर वर्क का झंझट नहीं रहता है.
6. डिजिटल गोल्ड को खरीदने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं. इसे आप घर बैठे आसानी से खरीद सकते हैं.
कहां से खरीदें?
डिजिटल गोल्ड को आप Google Pay, Paytm और PhonePe जैसे ऐप से खरीद सकते हैं. आज के समय में ये ऐप सभी के फोन में मौजूद रहते हैं. इसके अलावा MMTC-PAMP India Pvt. Ltd, Augmont Gold Ltd और Digital Gold India Pvt Ltd ये 3 कंपनियां भारत में अपने सेफगोल्ड ब्रांड के साथ डिजिटल गोल्ड ऑफर करती हैं. एयरटेल पेमेंट्स बैंक भी सेफगोल्ड के साथ भागीदारी में डिजिगोल्ड (DigiGold) ऑफर करता है.
Google Pay, Paytm और PhonePe से कैसे खरीदें?
- Google Pay से डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए पहले ऐप खोलें और 'Gold Locker' सर्च करें. यहां आपको सोने की मौजूदा कीमत दिखाई देगी, जिसमें टैक्स शामिल हैं. 'खरीदें' के ऑप्शन पर क्लिक करके आप डिजिटल गोल्ड को खरीद सकते हैं.
- Paytm ऐप से डिजिटल गोल्ड को खरीदने के लिए पहले ऐप खोलें. नीचे स्क्रॉल करके देखने पर आपको 'Stock and Mutual Funds' दिखेगा, उसमें आपको 'Paytm Gold' के ऑप्शन पर जाकर डिजिटल गोल्ड की खरीददारी कर सकते हैं.
- PhonePe ऐप से डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए सबसे पहले ऐप खोलें. इसके बाद 'Wealth' सेक्शन में जाएं. फिर 'Gold' विकल्प पर क्लिक करें. यहां से आप अपनी जरूरत के अनुसार डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं.