Gold Purchasing on Dhanteras 2024: आज 29 अक्‍टूबर को धनतेरस (Dhanteras) का त्‍योहार मनाया जा रहा है. धनतेरस के दिन लोग सोना खरीदते हैं क्‍योंकि सोने को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. जेवरात के तौर पर आप सोने का इस्‍तेमाल कभी भी कर सकते हैं, साथ ही सोना एक ऐसी धातु है जिसकी कीमत समय के साथ बढ़ती रहती है. यही वजह है कि सोने में निवेश करने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. लोग इसे बुरे समय का साथी मानते आए हैं. अगर आप भी आज धनतेरस के मौके पर सोने खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो समझ लीजिए कि सोने को पोर्टफोलियो में क्‍यों शामिल करना चाहिए. इसे खरीदने के क्‍या फायदे हैं. 

धनतेरस पर सोने में निवेश करने के फायदे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धनतेरस पर सोना खरीदने के पीछे मान्‍यता है कि ऐसा करने से घर में समृद्धि बनी रहती है. लेकिन सही मायने में देखें तो सोना निवेश का एक बेहतरीन तरीका है. सोने में निवेश करने के कई फायदे हैं. जिस तरह तेजी से सोने की कीमत बढ़ रही है, ऐसे में आज का खरीदा सोना भविष्‍य में आपको बेहतर रिटर्न दे सकता है. धनतेरस के त्‍योहार के मौके पर अगर आप रिवाज के तौर पर हर साल थोड़ा सोना भी खरीद लेते हैं, तो आप अपने भविष्‍य के लिए फंड का इंतजाम कर लेते हैं. 

मुश्किल समय में जब आपको अचानक से पैसों की जरूरत होती है और कहीं से पैसों का इंतजाम न हो पाए तो सोना आपका साथी बनता है. आप इसे गिरवी रखकर कर्ज उठा सकते हैं. इसके अलावा आपात स्थिति से निपटने के लिए आप सोना बेचकर इसके बदले में नकदी ले सकते हैं. सोना एक ऐसा धन है जिसे आप कहीं भी आसानी से साथ ले जा सकते हैं.

कई तरह से सोने में कर सकते हैं निवेश

अगर आप भी इस धनतेरस पर सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये जरूरी नहीं है कि आप सोने का कोई आभूषण ही खरीदें. आप फिजिकल गोल्‍ड की बजाय डिजिटल गोल्‍ड या गोल्‍ड ईटीएफ का विकल्‍प भी चुन सकते हैं. क्‍या होता है डिजिटल गोल्‍ड और गोल्‍ड ईटीएफ, जानिए इसके बारे में-

डिजिटल गोल्‍ड

फिजिकल गोल्‍ड की बजाय डिजिटल गोल्‍ड की खरीददारी कर सकते हैं. डिजिटल गोल्‍ड आपके पास फिजिकली न होकर आपके डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है. समय के साथ इसकी कीमत भी बढ़ती जाती है. जरूरत पड़ने पर आप इस सोने को ऑनलाइन बेच भी सकते हैं. इसमें 1 रुपए से भी निवेश किया जा सकता है. मतलब आप अपनी जेब की क्षमता को देखते हुए इसमें निवेश कर सकते हैं.

गोल्‍ड ईटीएफ

गोल्ड ईटीएफ को शेयर की तरह खरीदकर डीमैट अकाउंट में रखा जा सकता है. यह एक म्यूचुअल फंड की स्कीम है, जो सोने में निवेश का सस्ता विकल्प है. इस सोने को स्‍टॉक मार्केट में खरीदा और बेचा जा सकता है. Gold ETF को यूनिट्स में खरीदा जाता है. एक गोल्ड ETF यूनिट का मतलब है कि 1 ग्राम सोना. अगर आपके पास बहुत पैसे नहीं हैं, तो आप एक या दो यूनिट सोना खरीद सकते हैं.