धनतेरस (Dhanteras) के दिन सोना-चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है. मान्‍यता है कि इससे मां लक्ष्‍मी की कृपा प्राप्‍त होती है. यही वजह है कि ज्‍यादातर लोग इस दिन सोने के आभूषण वगैरह खरीदते हैं. इस साल 10 नवंबर को धनतेरस है. इस दिन भी काफी लोग सोने के आभूषण खरीदने की प्‍लानिंग कर रहे होंगे. लेकिन सोना हमेशा हॉलमार्क वाला ही खरीदें. हॉलमार्क वाले सोने को प्रमाणित सोना माना जाता है. हॉलमार्क सोने की शुद्धता की गारंटी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये गारंटी BIS- ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स देता है. हॉलमार्क वाला सोना 14, 18 और 22 कैरेट में बिकता है. आमतौर लोग सोना खरीदते समय ज्‍वेलर से उसका कैरेट पूछ लेते हैं और यकीन कर लेते हैं. लेकिन आप जिस ज्‍वेलरी को खरीदने जा रहे हैं, वो कितने कैरेट की है, इसकी जानकारी आपको खुद होनी चाहिए. साथ ही आपको ज्‍वेलरी खरीदते समय कुछ बातों का विशेष रूप से खयाल रखना चाहिए, ताकि आप धोखाधड़ी के शिकार न हो पाएं. यहां जानिए इन सभी बातों के बारे में.

कितने कैरेट का है सोना, ऐसे करें पहचान

सोना कितने कैरेट का है, ये आप उस पर लिखे अंकों से जान सकते हैं. 22 कैरेट के सोने में लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है. इस पर 916 अंक लिखा होता है. 18 कैरेट सोने में 75 फीसदी सोना होता है और बाकी अन्‍य धातुएं होती हैं. इस पर 750 लिखा होता है. वहीं 14 कैरेट सोने की बात करें तो इसमें 58.3 फीसदी शुद्ध सोना होता है, बाकी अन्‍य धातुओं का मिश्रण होता है. 14 कैरेट के लिए 585 नंबर का इस्‍तेमाल किया जाता है.

BIS Care App से जांचें हॉलमार्किंग

BIS Care App की मदद से आप आसानी से सोने की हॉलमार्किंग को जांच सकते हैं. इसके लिए आपको ज्वेलरी के HUID नंबर की जांच करनी होगी. ये नंबर आप उस स्‍टोर से पता कर सकते हैं, जहां आप गोल्‍ड खरीदने जा रहे हैं. HUID का मतलब है हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर. ये नंबर 6 डिजिट का होता है और इसमें लेटर और डिजिट्स दोनों शामिल होते हैं. जब किसी ज्‍वेलरी की हॉलमार्किंग की जाती है तो उसे एक HUID नंबर अलॉट किया जाता है. HUID नंबर कभी भी दो ज्‍वेलरी पर नहीं होता.

ये बातें भी रखें ध्‍यान

- सोने की खरीददारी से पहले उसका मौजूदा भाव चेक जरूर कर लें. खरा सोना जरूर 24 कैरेट का होता है, लेकिन आभूषण सिर्फ 14, 18 और 22 कैरेट के सोने से ही बनता है. हर कैरेट का अलग भाव होता है. आप जब भी सोना खरीदने जाएं तो एक बार कैरेट के हिसाब से सोने का भाव जरूर चेक कर लें.

- कई बार ज्‍वेलर्स आपसे नकद भुगतान करने के लिए कहते हैं, लेकिन आप उनकी बातों में न आएं. कैश भुगतान करने से बचें और जो भी आभूषण आपने खरीदा है, उसकी रसीद जरूर लें.

- गोल्ड खरीदते वक्त अक्‍सर लोग प्‍योरिटी सर्टिफिकेट नहीं मांगते हैं, लेकिन आप ऐसी गलती न करें. . गोल्ड ज्वेलरी और उसमें लगे जेम स्टोन के लिए सर्टिफिकेट जरूर लें. इसके अलावा अगर आपने निवेश के लिहाज से सोने की खरीद की है तो ज्‍वेलर से रीसेलिंग पॉलिसी के बारे में जान लें.