7वां वेतन आयोग : DA में अक्टूबर से होगी बढ़ोतरी, 1 लाख लोगों को होगा फायदा
सरकारी क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के कर्मचारियों का DA बढ़ने वाला है. SAIL प्रबंधन ने अक्टूबर से इस बढ़ोतरी को लागू करने के लिए लेबर मिनिस्ट्री को लेटर लिखा है. छोटे कर्मचारियों के DA में 3.2% की बढ़ोतरी संभव है जबकि अफसरों का DA 5 फीसदी बढ़ेगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह बढ़ोतरी 1 अक्टूबर से लागू हो सकती है.
सरकारी क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के कर्मचारियों का DA बढ़ने वाला है. SAIL प्रबंधन ने अक्टूबर से इस बढ़ोतरी को लागू करने के लिए लेबर मिनिस्ट्री को लेटर लिखा है. छोटे कर्मचारियों के DA में 3.2% की बढ़ोतरी संभव है जबकि अफसरों का DA 5 फीसदी बढ़ेगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह बढ़ोतरी 1 अक्टूबर से लागू हो सकती है.
कितना होगा DA
इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों का DA 57.4 प्रतिशत से बढ़कर 60.6 फीसदी हो जाएगा. आपको बता दें कि बैंकों की तरह PSU का DA भी हर 3 महीने पर बढ़ाया जाता है. DA में यह बढ़ोतरी CPI (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) के आधार पर होती है. महंगाई बढ़ने पर कर्मचारियों का DA भी बढ़ता है. SAIL में करीब 1 लाख कर्मचारी और अफसर हैं.
कितना बढ़ेगा DA
DA में बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी में 500 रुपए से लेकर 1800 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी. वहीं अफसरों की पगार 5000 रुपए महीने तक बढ़ जाएगी. पिछली बार DA में 3.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं अफसरों का DA 5.3 फीसदी बढ़ा था.
केंद्र में DA 5 प्रतिशत बढ़ेगा
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जनवरी से जून 2019 के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान कभी भी हो सकता है. केंद्र सरकार की बुधवार को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला हो सकता है. इस बार DA में 5% की बढ़ोतरी होगी.