इस राज्य के कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट; बढ़ गया महंगाई भत्ता, अक्टूबर की सैलरी में होगा भुगतान
Haryana DA Hike: केंद्र सरकार की बाद अब राज्य सरकारें धीरे-धीरे महंगाई भत्ते को बढ़ा रही हैं. हरियाणा सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
Haryana DA Hike: बीते हफ्ते केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया था. केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारिचों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को बढ़ाने की मंजूरी दी थी और इसे 3 फीसदी बढ़ा दिया गया था. केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते को 50 फीसदी से बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया है. केंद्र सरकार की बाद अब राज्य सरकारें धीरे-धीरे महंगाई भत्ते को बढ़ा रही हैं. हरियाणा सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है. हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने बुधवार को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) एवं महंगाई राहत (डीआर) में एक जुलाई से तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की. एक आदेश में यह जानकारी दी गयी.
इस राज्य के कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
आदेश के मुताबिक कि हरियाणा सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों या पारिवारिक पेंशनभोगियों को देय महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत को एक जुलाई 2024 से मूल वेतन के 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक, बढ़ा हुआ डीए एवं डीआर अक्टूबर के वेतन और पेंशन के साथ दिया जाएगा तथा जुलाई से सितंबर महीने का बकाया दिसंबर में दिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ सरकार ने भी किया था ऐलान (Chhattisgarh DA Hike)
दिवाली से पहले हरियाणा सरकार ने तो महंगाई भत्ते की खुशखबरी दी ही है लेकिन इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने भी राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का ऐलान किया था. सीएम ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा की है. ऐसे में अब राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा, जो कि अब तक 46 प्रतिशत था.
कैबिनेट ने दी थी मंजूरी
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
16 अक्टूबर को हुई कैबिनेट में सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली गिफ्ट का ऐलान किया गया था. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई है. इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता (DA) बेसिक सैलरी का 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो गया.
06:51 PM IST