Best Saving child Investment Plan: आज बाल दिवस है. 14 नवंबर को हर साल जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस (Children's Day) के रूप में मनाया जाता है. बच्चों के लिए काफी खास है. लेकिन, पैरेंट्स के भी इस दिन के महत्व को समझना जरूरी है. इसलिए आज से ही बच्चों की इन्वेस्टमेंट प्लानिंग जरूर शुरू करें. पैरेंट्स अगर बच्चों की फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) करेंगे तो उनके बालिग होने तक अच्छी खासी रकम जमा हो सकेगी. साथ ही बच्चा सही उम्र में करोड़पति बन जाएगा. इन्वेस्टमेंट के लिहाज से काफी टूल्स हैं. लेकिन, एक टूल ऐसा है जो पैसों को कई गुना तेजी से बढ़ाता है. ये जोरदार फॉर्मूला अगर आपने अपना लिया तो बच्चा आपको बोलेगा थैंक्यू मम्मी-पापा.

बच्चों के लिए SIP सही है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चे की फ्यूचर प्लानिंग में जरूरी है आर्थिक मजबूती. इसके लिए म्यूचुअल फंड्स सही है. म्यूचुअल फंड्स की कैटेगरी में सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) बच्चे को करोड़पति (Crorepati) बनाने में मदद करेगा. अगर आपने बच्चे के जन्म के बाद ही प्लानिंग की तो निश्चित रूप से 21 साल बाद बच्चे के पास करोड़ों का फंड होगा. 

न पढ़ाई की टेंशन, न शादी का बोझ

बच्चों की फाइनेंशियल प्लानिंग में सबसे जरूरी है गोल्स. आप उनकी पढ़ाई और शादी दोनों के लिए प्लान करके ही SIP शुरू करें. SIP में मिलने वाले रिटर्न बच्चे के 21 साल तक होने पर करोड़पति बना सकता है. निवेश के इस जोरदार फॉर्मूले के साथ हर महीने की प्लानिंग शुरू करें. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि SIP लॉन्गटर्म इन्वेस्टमेंट के लिहाज से बेस्ट है. SIP में औसतन 12-16 फीसदी का रिटर्न मिलता है. लेकिन, कुछ मामलों में इसने 20-30 फीसदी का भी रिटर्न दिया है. 

बच्चा बड़ा बाद में होगा करोड़पति पहले बनेगा

बच्चे करोड़पति कैसे बनेगा. इसके लिए जरूरी है कि आप उसके पैदा होने के साथ ही प्लानिंग शुरू कर दें. 1 करोड़ रुपए के लिए गोल बनाएं. हर महीने 10,000 रुपए का निवेश करें. इसे 21 साल तक चलाएं. आपका निवेश इसमें कुल 25,20,000 रुपए होगा. लेकिन, रिटर्न के साथ कुल वैल्यू 1,13,86,742 रुपए पहुंच जाएगी. इसमें कुल रिटर्न 88,66,742 रुपए होगा. नीचे दी गई कैलकुलेशन देखें. ये हमने बिल्कुल औसत रिटर्न 12 फीसदी पर दी है. 

20 फीसदी मिला रिटर्न तो पौने चार करोड़ मिलेंगे

अब अगर ये मान लें कि आपके निवेश किए गए पीरियड में SIP बहुत अच्छा रिटर्न देगा तो 20 फीसदी तक आपको मिल सकता है. ऐसी स्थिति में आपका कुल निवेश तो उतना ही रहेगा 25,20,000 रुपए. लेकिन, मिलने वाला रिटर्न ऐसा जबरदस्त होगा जिसकी कल्पना भी करना मुश्किल होता है. 21 साल बाद आपके निवेश की कुल वैल्यू 3,86,84,626 रुपए होगी. इस पर मिलने वाला रिटर्न 3,61,64,626 रुपए होगा. 

बढ़ रहा है SIP का बाजार

म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में पिछले कुछ वक्त से निवेशकों का रुख बढ़ा है. देश में 4 करोड़ के पार म्यूचुअल फंड निवेशक हो गए हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2023 में SIP से निवेश 16,000 करोड़ रुपए के पार निकला है.

(डिस्क्लेमर- म्यूचुअल फंड्स में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)