सरकारी योजना सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) के तीसरे चरण में निवेश शुरू हो गया है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इनवेस्ट 9 अगस्त तक किया जा सकता है. इसलिए सोने में निवेश के लिए आपके पास केवल 4 दिन बचे हैं. सॉवरेन गोल्ड के जरिए आप बाजार से कम कीमत पर सोना खरीद सकते हैं. इस स्कीम में 34,990 रुपये में एक तोला यानी 10 ग्राम सोना खरीद सकते हैं जबकि इस समय बाजार में सोने का भाव 36,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजिटल पेमेंट पर अलग से छूट

सरकारी स्कीम में सोना खरीदने के कई फायदे हैं. एक तो यहां बाजार से कम कीमत पर सोना मिल रहा है. यहां आप 1 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक सोना ले सकते हैं. साथ ही अगर आप सोना खरीदने पर उसका डिजिटल पेमेंट करते हैं तो 1 ग्राम सोने की खरीद पर 50 रुपये तक की छूट अलग से मिलेगी. यानी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में ऑनलाइन इनवेस्ट करने पर एक ग्राम सोने की कीमत 3,399 रुपये पड़ेगी. इन सब के अलावा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के जरिए सोना खरीदने पर टैक्स में भी छूट मिलेगी. 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में सोना खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें सोने पर निवेश ऑनलाइन होता है और इसके बदले आपको सोना बॉन्ड के रूप में मिलता है. यानी धातु के रूप में सोना नहीं मिलेगा, बल्कि उसके बदले आपको बॉन्ड दिए जाएंगे. इससे सोने को महफूज रखने का जोखिम नहीं होता है. 

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

यहां से खरीदें सोवरेन गोल्ड बॉन्ड

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की खरीद 9 अगस्त तक की जा सकती है. ये बॉन्ड बैंक, पोस्ट ऑफिस, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से खरीदे जा सकते हैं.