Budget 2024: अब NPS में बच्चों के नाम पर पैरेंट्स कर सकेंगे निवेश, बजट में 'NPS Vatshalya Scheme' का ऐलान
Union Budget 2024: एनपीएस स्कीम कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम है, लेकिन अब इस स्कीम में बच्चों के नाम पर भी निवेश किया जा सकेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करते हुए 'एनपीएस वात्सल्य योजना' (NPS Vatshalya Scheme) का ऐलान किया है.
NPS Vatshalya Scheme: नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) सरकार द्वारा चलाई जा रही यह एक कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम है, ताकि रिटायरमेंट के बाद भी आमदनी को सुनिश्चित किया जा सके. इस योजना के तहत वर्किंग लाइफ में आपको लंबी अवधि तक निवेश करना होता है. लेकिन अब इस स्कीम में पैरेंट्स बच्चों के नाम पर भी निवेश कर सकेंगे. इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करते हुए 'एनपीएस वात्सल्य योजना' (NPS Vatshalya Scheme) का ऐलान किया है.
इस स्कीम में नाबालिगों के लिए माता-पिता या कानूनी अभिभावक अशंदान कर सकेंगे. नाबालिग के वयस्क होने पर योजना को सामान्य एनपीएस खाते में परिवर्तित किया जा सकता है. इसके अलावा NPS के लिए एक और बड़ी घोषणा की गई है, वो ये है कि इसमें नियोक्ता का अंशदान बढ़ाकर 10 प्रतिशत से 14 प्रतिशत कर दिया गया है.
Union Budget 2024-25 proposes:
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 23, 2024
👉 NPS-Vatsalya, a plan for contribution by parents and guardians for minors, to be launched
👉 Plan can be seamlessly converted into a normal NPS account on minor becoming an adult#Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/NO5wcKXkXr
मार्केट लिंक्ड स्कीम है NPS
बता दें कि मौजूदा समय में रिटायरमेंट प्लान के लिहाज से चलाई जा रही ये योजना मार्केट लिंक्ड स्कीम है. पहले ये स्कीम सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन साल 2009 के बाद से सरकार ने नेशनल पेंशन स्कीम को प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए भी शुरू कर दिया. इसमें दो तरह से पैसा निवेश किया जाता है. पहला टियर-1 और टियर-2.
दो हिस्सों में जमा किया जाता है पैसा
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
एनपीएस टियर-1 एक रिटायरमेंट अकाउंट होता है, वहीं टियर-2 एक वॉलंटरी अकाउंट है. खाता खुलवाते समय आपको टियर 1 में 500 रुपए का निवेश करना होता है. इसके बाद में टियर 2 में 1000 रुपए डालने होते हैं. आपको हर फाइनेंशियल ईयर में ये कॉन्ट्रिब्यूशन हर हाल में करना होता है. एनपीएस में कुल जमा रकम का 60 फीसदी हिस्सा रिटायरमेंट के समय आप एकमुश्त निकाल सकते हैं, वहीं बची हुई 40 परसेंट राशि पेंशन योजना में चली जाती है. एनपीएस में निवेश की कोई सीमा नहीं है. 40 परसेंट की एन्युटी की रकम जितनी ज्यादा होगी, बुढ़ापे में आपकी पेंशन उतनी अच्छी आएगी.
01:45 PM IST