यूं तो बाजार में ढेरों मेडिक्‍लेम या Health insurance प्रोडक्‍ट मिल रहे हैं लेकिन भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने (Bharti AXA life insurance) गुरुवार को ऐसा प्रोडक्‍ट लॉन्‍च किया है जो Life cover के साथ हेल्‍थ बीमा भी देगा. इसमें 3 बेनिफिट एकसाथ ग्राहक को मिलेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपनी तरह के पहले 'हेल्थ एंड लाइफ सिक्योर' (Health and life secure plan) प्लान के लॉन्च की घोषणा की. Covid 19 के बीच आए इस प्रोडक्‍ट में लाइफ कवर, हॉस्पिटलाइजेशन और गंभीर बीमारियों के कवर का तिहरा फायदा मिलेगा. हेल्थ एंड लाइफ सिक्योर घरेलू बीमा बाजार में ऑल-इन-वन सुरक्षा प्रोडक्‍ट है.

कंपनी के MD पराग राजा के मुताबिक हेल्थ एंड लाइफ सिक्योर समय की जरूरत है, जो ग्राहकों की जीवन की सुरक्षा, हॉस्पिटलाइजेशन और गंभीर बीमारियों के कवर की जरूरत को पूरा करता है. यह ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ इंश्योरेंस देने के विजन का हिस्‍सा है.

यह प्रोडक्‍ट गंभीर बीमारी और भारती एक्सा लाइफ हॉस्पिटल कैश बेनेफिट राइडर (Cash benefit rider) और भारती एक्सा लाइफ एक्सीडेंटल डेथ बेनेफिट राईडर (Accidental death benefit rider) के साथ फ्लेक्सी टर्म प्लान है. 

इसके तहत अधिकतम Life कवरेज 75 साल की उम्र तक मिलेगा. इसे 18 से 65 वर्ष के बीच की उम्र के लोग ले सकते हैं. यह एश्योर्ड सम के दो ऑप्‍शन - 15 लाख और 20 लाख रुपए देगा. प्रीमियम पेमेंट भी आसान है. इसमें 5, 10, 15, 20 साल के तब तक होंगे, जब तक 75 वर्ष की आयु पूरी नहीं हो जाएगी.

इस पॉलिसी में जानलेवा बीमारियों और बड़ी सर्जरी के लिए व्‍यापक हेल्थ कवरेज है. यह किफायती प्रीमियम विकल्पों के साथ 34 गंभीर बीमारियों को कवर करता है. ग्राहकों को एक्‍सटेंडेड कवर (34 बीमारियों) और बड़ी बीमारियों का कवर (15 बीमारियों) में से एक विकल्प चुनना होता है. गंभीर बीमारी के मामले में इसमें डेथ कवर के लिए प्रीमियम की इनबिल्ट छूट है.

Zee Business Live TV

इस पॉलिसी में 4.5 लाख रुपए तक के फिक्स्ड बेनेफिट हैं, जिनमें हॉस्पिटलाइजेशन (Hospitalization) बेनेफिट्स, इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) की सुविधाएं और सर्जरी शामिल हैं. हॉस्पिटलाइज़ेशन का बेनेफिट फिक्‍स है, जो हॉस्पिटलाइज़ेशन के हर दिन पॉलिसीधारक को दिया जाएगा, जिसकी शर्त यह है कि हॉस्पिटलाइजेशन के वक्त पॉलिसी लागू हो और मरीज कम से कम 48 घंटों तक भर्ती रहे.

डेथ कवर के अलावा यह प्रोडक्‍ट एक्सीडेंटल मौत (Accidental death) पर दोगुना एश्योर्ड सम देता है. बीमित व्यक्ति को प्रीमियम के भुगतान पर टैक्स बेनेफिट्स (Tax Benefit) भी मिलेगा.