बच्चे की हायर एजुकेशन के लिए जोड़ना है पैसा तो जन्म के साथ यहां करें निवेश, 15 सालों में जमा हो जाएगा लाखों का अमाउंट
अगर आप बच्चे के जन्म के साथ ही निवेश करना शुरू कर दें, तो 15 सालों में बड़ा अमाउंट जोड़ सकते हैं और अपने बच्चे को बेहतर एजुकेशन दे सकते हैं.
बच्चे के जन्म के साथ ही उसके भविष्य की चिंता सताने लगती है. बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए अच्छा खासा अमाउंट लगता है. लेकिन अगर आप बच्चे के जन्म के साथ ही निवेश करना शुरू कर दें, तो 15 सालों में बड़ा अमाउंट जोड़ सकते हैं और अपने बच्चे को बेहतर एजुकेशन दे सकते हैं. यहां जानिए निवेश के दो ऐसे ऑप्शंस जहां आप अगर हर महीने 5000 रुपए के हिसाब से भी निवेश करेंगे तो आपको कंपाउंडिंग ब्याज का फायदा मिलेगा और देखते ही देखते कुछ सालों में लाखों रुपए जमा हो जाएंगे.
PPF
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ ऐसी स्कीम है जिसमें कोई भारतीय आसानी से निवेश कर सकता है. पीपीएफ में कम से कम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए साालाना निवेश किया जा सकता है. ये एक ऐसी स्कीम है, जिसमें आपको सरकारी गारंटी मिलती है यानी जो भी रकम आप इन्वेस्ट कर रहे हैं, उस पर गारंटीड रिटर्न मिलेगा. मौजूदा समय में पीपीएफ पर 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
ऐसे में अगर आप 5,000 रुपए महीने के हिसाब से भी इसमें इन्वेस्ट करेंगे तो साल के 60,000 रुपए निवेश होंगे. पीपीएफ 15 साल की स्कीम है. ऐसे में 15 सालों में कुल 9 लाख का निवेश होगा. 7.1 फीसदी के हिसाब से आपको पीपीएफ पर 7,27,284 रुपए सिर्फ ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह मैच्योरिटी पर आपको निवेश किए गए 9 लाख और ब्याज की रकम को मिलाकर कुद 16,27,284 रुपए मिलेंगे. इस रकम को आप अपने बच्चे के भविष्य के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
SIP
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
अगर आप इस मामले में थोड़ा रिस्क ले सकते हैं, तो SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं. मार्केट लिंक्ड होने की वजह से इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि लंबे समय में एसआईपी के जरिए औसतन 12 फीसदी का रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है. अगर आप SIP का विकल्प चुनते हैं तो भी आपको हर महीने 5,000 रुपए का ही निवेश करना है. लेकिन अगर औसतन 12 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेशन करें तो 15 सालों में 9 लाख का निवेश होगा और इस पर ब्याज 16,22,880 रुपए मिलेगा और 15 साल बाद आपके निवेश की गई रकम और ब्याज को मिलाकर कुल 25,22,880 रुपए मिलेंगे, जो कि आपके बच्चे के भविष्य के लिए काफी काम आ सकते हैं.
12:37 PM IST