अमेरिका की आर्थिक मंदी में 'संकटमोचक' बनी थी निवेश की ये स्ट्रैटेजी, आप भी आजमाएं तो दौलतमंद बनना तय है…
अगर आप भी अमीर होकर अपनी लाइफ को एशोआराम से गुजारने का सपना देखते हैं, तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं निवेश की ऐसी स्ट्रैटेजी के बारे में जिसे अपनाने के बाद आप बहुत आसानी से खुद को दौलतमंद बना सकते हैं.
दौलतमंद बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं होता, इसके लिए बस बेहतर फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी की जरूरत होती है. दुनिया में बहुत सारे लोग अमीर बनने का ख्वाब देखते हैं, इसके लिए काफी मेहनत भी करते हैं, लेकिन रईस बनने का सपना कुछ लोगों का साकार हो पाता है और कुछ का नहीं. ऐसे कई लोग हैं, जो कमाते तो बहुत अच्छा हैं, लेकिन फिर भी भविष्य के लिए बेहतर सेविंग्स नहीं कर पाते.
इसका कारण उनका फाइनेंशियल मैनेजमेंट होता है. अगर आप भी अमीर होकर अपनी लाइफ को एशोआराम से गुजारने का सपना देखते हैं, तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं निवेश की ऐसी स्ट्रैटेजी के बारे में जो अमेरिका के आर्थिक मंदी के दौर में 'संकटमोचक' बनकर सामने आई थी. नए साल 2024 पर निवेश को लेकर अगर आप भी इस स्ट्रैटेजी को अपनाते हैं तो आपका दौलतमंद बनना तय है. यहां जानिए इसके बारे में-
2007-08 की आर्थिक मंदी में आई थी बहुत काम
हम बात कर रहे हैं बारबेल स्ट्रैटेजी की, अमेरिका में 2007-08 के दौरान जब अमेरिका में आर्थिक मंदी आई थी, शेयर मार्केट वॉल स्ट्रील धड़ाम से गिर गया था, उस समय लेबनानी-अमेरिकी सांख्यिकीविद् नसीम निकोलस तालिब ने निवेश की बारबेल थ्याेरी दी थी, ये थ्योरी निवेशकों के लिए 'संकटमोचक' बनी थी. इसने अमेरिका की आर्थिक मंदी से निपटने में काफी मदद की थी.
जानिए क्या है बारबेल स्ट्रैटेजी
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
निवेश की बारबेल स्ट्रैटेजी 90:10 के फॉर्मूले पर बेस्ड है. ये स्ट्रैटेजी आपको मार्केट का किंग भी बना सकती है. इस रणनीति के तहत निवेशकों को 90 फीसदी रकम सुरक्षित निवेश या कम जोखिम वाले इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस में लगाने की सलाह दी जाती है, जबकि 10% पैसा हाई रिस्क वाले ऑप्शंस में लगाने के लिए कहा जाता है. निवेश की ये रणनीति अग्रेसिवली रिस्क लेने के साथ परंपरागत निवेश के बीच बैलेंस बनाना सिखाती है. इसके जरिए आप मार्केट में निवेश किए गए पैसों को डूबने के तमाम जोखिम से बचाया जा सकता है, साथ ही रकम को तेजी से दोगुना और तीन गुना भी किया जा सकता है.
निकोलस की ये सलाह भी काफी काम की
बारबेल स्ट्रैटेजी देने वाले नसीम निकोलस तालिब का कहना था कि आपको ये जानना चाहिए कि आपको क्या करना है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा आपको ये पता होना चाहिए कि क्या नहीं करना है. निवेश के मामले में भी यही नियम लागू होता है. इसके अलावा उनका कहना था कि आप जो भी कमाते हों, उस कमाई का 10 फीसदी नए बिजनेस में लगाना चाहिए. ये निवेश आपको अपनी स्थिति से ऊपर उठाने में मददगार होगा.
निवेश के मामले में एक्सपर्ट्स का भी है ये मानना
निवेश के मामले में फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि कभी भी अपनी रकम को किसी एक जगह पर निवेश नहीं करना चाहिए. इस तरह के निवेश से आपको कई बार बड़ा नुकसान भी होता है. अपने फाइनेंशियल पोर्टफोलियो को चमकता हुआ रखें और इसमें कई तरह के इन्वेस्टमेंट को शामिल करें. इससे अगर आपको कहीं नुकसान भी होता है, तो दूसरे निवेश के ऑप्शंस उसकी भरपाई कर सकते हैं और आपको प्रॉफिट में ला सकते हैं.
01:19 PM IST