Home Loan, Auto Loan सबसे सस्ता; बैंक ऑफ महाराष्ट्र दे रहा शानदार ऑफर, चेक करें ब्याज दरें
Bank of Maharashtra की होम लोन और ऑटो लोन की नई ब्याज दरें 13 दिसंब से लागू हो गई हैं.
Bank of Maharashtra Retail Bonanza-Festive Dhamaka: नया साल शुरू होने से पहले ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने रिटेल कस्टमर्स को शानदार गिफ्ट दिया है. बैंक ने होम लोन (Home Loan) और ऑटो लोन (Auto Loan) की ब्याज दरों में जबरदस्त कटौती की है. अभी तक होम लोन की सबसे कम दरें 6.5% थी, लेकिन सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अब तक की सबसे कम ब्याज यानी 6.4 फीसदी पर होम लोन देने का ऐलान किया है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 13 दिसंबर से शुरू होने वाले रिटेल बोनांजा फेस्टिव ऑफर (Retail Bonanza-Festive Dhamaka) में होम लोन की दर 6.8 फीसदी से घटाकर 6.4% करने का ऐलान किया गया है. बैंक में ऑटो लोन की दरें भी 7.05 फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया है.
बैंक के CASA डिपॉजिट 54 फीसदी तक पहुंचने और रिटेल लोन पर फोकस बढ़ने की वजह से होम लोन और ऑटो लोन (Auto Loan) की दरों में कटौती की गई है् बेहतर क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को सबसे कम दरों पर आसानी से रिटेल लोन मिल जाएगा. इसका मतलब कि ‘रिटेल बोनान्जा-फेस्टिव धमाका’ में ऑफर की जा रही ब्याज दरें कस्टमर के क्रेडिट स्कोर से लिंक्ड हैं. कस्टमर का क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा, कर्ज की ब्याज दरें उतनी कम होंगी.
अभी तक 6.5% था सबसे कम ब्याज
अक्टूबर में दिवाली से पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से लेकर कई सारे सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने होम लोन और ऑटो लोन से जुड़े फेस्टिव ऑफर लांच किए थे. जहां पर होम लोन की दरें 6:50 फीसदी से शुरू हो रही थी और बैंकों के द्वारा रिटेल लोन से जुड़े किसी भी तरह का प्रोसेसिंग फीस रिचार्ज नहीं किया जा रहा है.
रिटेल लोन क्यों हो रहा सस्ता
कॉरपोरेट लोन में डिमांड नहीं होने की वजह से भी बैंकों का फोकस अब ज्यादा रिटेल लोन की तरफ है. इसलिए वह ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं. बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हेमंत टम्टा के मुताबिक, पूरी बैंकिंग इंडस्ट्री में बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) सबसे सस्ता ऑटो लोन और होम लोन मुहैया करा रहा है.