सिर्फ 42 रुपए महीने देकर पा सकते हैं 5000 रुपए पेंशन, जानिए क्या हैं इस योजना के फायदे
अगर आपने अभी तक कोई पेंशन प्लान नहीं लिया है तो अब भी मौका है. सरकार कई पेंशन योजनाओं को चला रही है, जिससे जुड़कर आप अपना बुढ़ापा सेक्योर कर सकते हैं.
अगर आपने अभी तक कोई पेंशन प्लान नहीं लिया है तो अब भी मौका है. सरकार कई पेंशन योजनाओं को चला रही है, जिससे जुड़कर आप अपना बुढ़ापा सेक्योर कर सकते हैं. ऐसी ही एक योजना है Atal Pension yojna (APY), जिसमें 18 से 40 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है.
APY के दो फायदे हैं, पहला पेंशन और दूसरा इनकम टैक्स में छूट. यह स्कीम 60 साल की उम्र से लोगों को 1000 से 5000 रुपये तक की मिनिमम गारंटीड मंथली पेंशन देती है.
असंगठित क्षेत्र के लिए पेंशन
मोदी सरकार ने 2015 में APY की शुरुआत की थी. इसे असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए बनाया गया था. 40 साल तक की उम्र में इसका खाता खोला जा सकता है.
इनकम टैक्स छूट
APY खाते में आप जो भी रकम जमा करेंगे उस पर आपको इनकम टैक्स छूट मिलेगी. इसके लिए खाते में जमा रकम की रसीद दिखानी होगी.
Zee Business Live TV
NPS से अलग कैसे
यह योजना नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से अलग है. NPS में 60 साल की उम्र तक जमा राशि के आधार पर पेंशन तय होती है जबकि APY में पेंशन 1,000 से 5,000 रुपये के बीच तय रहती है. पेंशन कितनी बनेगी यह आपकी हर माह जमा होने वाली राशि पर निर्भर करेगा.
कितना देना होगा प्रीमियम
आप 18 साल के हैं तो तो 60 साल में 1,000 रुपये मंथली पेंशन के लिए हर महीने 42 रुपये देना होगा. वहीं, 5,000 रुपये पेंशन के लिए 60 साल पूरे होने तक हर महीने महज 210 रुपये जमा कराने होंगे. हालांकि, अगर आप 40 साल के हैं तो 1,000 रुपये के पेंशन के लिए आपको 291 रुपये और 5 हजार पेंशन के लिए 1,454 रुपये हर महीने जमा कराने होंगे. इस दौरान सब्सक्राइबर की मौत होने पर नॉमिनी को 8.5 लाख रुपये पेंशन मिलेगी.