क्‍या आपने अटल पेंशन योजना (APY) का लाभ नहीं लिया? तो घबराएं नहीं, अब भी देर नहीं हुई है. 18 से 40 साल की उम्र का कोई भी व्‍यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है. APY के दो फायदे हैं, पहला पेंशन और दूसरा इनकम टैक्‍स में छूट. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए पेंशन

मोदी सरकार ने 2015 में APY की शुरुआत की थी. इसे असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए बनाया गया था. 40 साल तक की उम्र में इसका खाता खोला जा सकता है.

इनकम टैक्‍स छूट

APY खाते में आप जो भी रकम जमा करेंगे उस पर आपको इनकम टैक्‍स छूट मिलेगी. इस‍के लिए खाते में जमा रकम की रसीद दिखानी होगी. 

NPS से अलग कैसे

यह योजना नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से अलग है. NPS में 60 साल की उम्र तक जमा राशि के आधार पर पेंशन तय होती है जबकि APY में पेंशन 1,000 से 5,000 रुपये के बीच तय रहती है. पेंशन कितनी बनेगी यह आपकी हर माह जमा होने वाली राशि पर निर्भर करेगा.

NPS Lite

पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने 1 अप्रैल 2010 को NPS Lite की शुरुआत की थी. पीएफआरडीए ने एनपीएस-लाइट के लिए सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेन्सी (CRA) के तौर पर NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को नियुक्त किया है. सीआरए भारत में अपनी तरह का पहला उपक्रम है जो एनपीएस-लाइट के अंतर्गत आने वाले सभी खाताधारकों के लिए रिकॉर्डकीपिंग, प्रबंधन और ग्राहक सेवाकार्य करता है.

एप डाउनलोड करें

अगर आपको अपने APY खाते की समूची जानकारी चाहिए तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर APY एप डाउनलोड करना होगा. NSDL की वेबसाइट से भी इसे मालूम किया जा सकता है.