1 अगस्त से हफ्ते के हर दिन सैलरी, पेंशन, डिविडेंड से लेकर ब्याज का होगा पेमेंट; RBI ने किया ये बड़ा फैसला
अब NPCI द्वारा संचालित की जाने वाली नेशनल आटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस एनएसीएच (NACH) के माध्यम से सैलरी, पेंशन, ब्याज, डिविडेंड और अन्य पेमेंट व इन्वेस्टमेंट 1 अगस्त, 2021 से सप्ताह के सभी दिनों में किया जा सकता है.
नेशनल आटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस एनएसीएच (NACH) के माध्यम से सैलरी, पेंशन, ब्याज, डिविडेंड और अन्य पेमेंट व इन्वेस्टमेंट 1 अगस्त, 2021 से सप्ताह के सभी दिनों में किया जा सकता है. (reuters)
नेशनल आटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस एनएसीएच (NACH) के माध्यम से सैलरी, पेंशन, ब्याज, डिविडेंड और अन्य पेमेंट व इन्वेस्टमेंट 1 अगस्त, 2021 से सप्ताह के सभी दिनों में किया जा सकता है. (reuters)
आम आदमी के लिए बड़ी खबर है. अब NPCI द्वारा संचालित की जाने वाली नेशनल आटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस एनएसीएच (NACH) के माध्यम से सैलरी, पेंशन, ब्याज, डिविडेंड और अन्य पेमेंट व इन्वेस्टमेंट 1 अगस्त, 2021 से सप्ताह के सभी दिनों में किया जा सकता है. रिजर्व बैंक ने मॉनेटरी पॉलिसी की समीक्षा के बाद इस बात का एलान किया है. बता दें कि एनएसीएच सर्विस को एनपीसीआई चलाता है. इसके जरिए बल्क पेमेंट किए जाते है.
क्रेडिट ट्रांसफर की सुविधा
एनएसीएच वन-टु-मैनी क्रेडिट ट्रांसफर की सुविधा देता है. मसलन डिविडेंट का पेमेंट, सैलरी, ब्याज, पेंशन. साथ ही इसके जरिए बिजली का बिल, गैस का बिल, टेलीफोन बिल, पानी और म्यूचुअल फंड पेमेंट, इश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट भी इसके जरिए किया जा सकता है. NACH एक ऐसा पेमेंट सर्विस है. जिसके जरिए कंपनियां और आम आदमी अपनी मंथली पेमेंट आसानी से निपटा सकते हैं.
TRENDING NOW
पॉपुलर पेमेंट डिजिटल मोड
RBI का कहना है कि NACH डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के लिए एक पॉपुलर और प्रमुख डिजिटल मोड के रूप में उभरा है. यह वर्तमान में COVID-19 संकट के के दौरान समय पर और पारदर्शी तरीके से सरकारी सब्सिडी के ट्रांसफर में मदद करता है. वर्तमान में, NACH केवल उन दिनों में होता है, जब बैंक कार्य करते हैं. लेकिन 1 अगस्त से यह सुविधा सप्ताह के सभी दिनों में उपलब्ध होगी.
छुट्टी के दिन भी आ सकती है सैलरी
आमतौर पर कंपनियां महीने की आखिरी तारीख को सैलरी खाते में ट्रांसफर कर देती है. लेकिन अगर उस दिन रविवार हो या कोई छुट्टी है तो एक दिन पहले सैलरी ट्रांसफर किया जाता है. लेकिन 1 अगस्त से NACH की सुविधा 24 घंटे 7 दिन मिलने से कंपनियां अगर चाहें तो सैलरी कभी भी ट्रांसफर कर सकती हैं.
ब्याज दरों में बदलाव नहीं
रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) ने वित्त वर्ष 2022 की दूसरी मॉनेटरी पॉलिसी में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. वहीं सेंट्रल बैंक ने आगे के लिए अपना अकोमोडेटिव रुख बरकरार रखा है. रिवर्स रेपो रेट में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है और इसे 3.35 फीसदी बनाए रखा गया है. RBI ने वित्त वर्ष 2022 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान 9.5 फीसदी जताया है. अप्रैल से जून तिमाही में GDP ग्रोथ 18 फीसदी, दूसरी तिमाही में 7.5 फीसदी, तीसरी तिमाही में 7.2 फीसदी और चौथी तिमाही में 6.6 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
02:48 PM IST