EWS Certificate: ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने का ये है आसान तरीका, इस तरह करें अप्लाई, होगा जबरदस्त फायदा
EWS Certificate latest News in Hindi: जाति की तरह ही सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की सुविधा दी है.
(फोटो सोर्स- पीटीआई)
(फोटो सोर्स- पीटीआई)
EWS Certificate latest News in Hindi: हमारे देश में कई लाख ऐसे छात्र मौजूद हैं जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं. पढ़ाई के लिए जाति के आधार पर आरक्षण होने से पिछड़े वर्ग के लोगों को काफी फायदा पहुंचा है. जाति की तरह ही सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की सुविधा दी है.
इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन सर्टिफिकेट से उन छात्रों को फायदा पहुंचता है जो आर्थिक रूप से पिछड़े होते हैं. ऐसे में उन्हें नौकरी से लेकर पढ़ाई के लिए जारी होने वाले कटऑफ तक में छूट मिलती है. इस सर्टिफिकेट के जरिए छात्रों को 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाता है. सामान्य वर्ग से गरीब परिवार से आने वाले छात्र इसका फायदा उठा सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला ₹1055 करोड़ का ठेका, तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 85% रिटर्न
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
शेयर में गिरावट के बाद Navratna Rail PSU के लिए गुड न्यूज, हाथ लगा ₹642 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में दिया 163% रिटर्न
आरक्षण की शुरुआत देश को स्वतंत्रता मिलने से पहले ही शुरू कर दी गई थी. उस समय के दौरान यह जाति के आधार पर कमजोर वर्ग के लोगों के लिए लागू की गई थी. लेकिन अब ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के जरिए उच्चे वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी इसका फायदा मिलता है. यह सर्टिफिकेट बनवाना बेहद आसान है बस आपको इसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.
सर्टिफिकेट बनवाने के लिए इन दस्तावेजों का होना जरूरी
- फोटो पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- एम्प्लॉयमेंट सर्टिफिकेट
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- स्वयं घोषित प्रमाणपत्र
-आधार कार्ड
- आयु प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाणपत्र
जानिए कौन कर सकता है इसके लिए अप्लाई
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करने वाले की वार्षिक आय 8 लाख या उससे कम होनी चाहिए.अनुसूचित जाति, एससी/एसटी, ओबीसी वाले इस योजना का लाभ नहीं ले सकते. सामान्य वर्ग के छात्र ही इसका फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए शहरों में रहने वाले लोगों के पास 200 वर्ग से कम आवासीय जमीन हो. अगर व्यक्ति गांव का रहने वाला है तो उसके पास पांच एकड़ से कम आवासीय भूमि होनी चाहिए.
07:34 PM IST