पेंशनर Alert! घर बैठे इन 5 स्टेप में आसानी से अपडेट होगा आपका लाइफ सर्टिफिकेट
हर साल की तरह इस साल भी नवंबर में सभी पेंशनरों को अपना Life Certificate (जीवित होने का प्रमाण पत्र) अपडेट कराना है. पहले पेंशनरों को लाइफ सर्टिफिकेट देने के लिए ट्रेजरी (Treasury) के चक्कर लगाने पड़ते थे
हर साल की तरह इस साल भी नवंबर में सभी पेंशनरों को अपना Life Certificate (जीवित होने का प्रमाण पत्र) अपडेट कराना है. पहले पेंशनरों को लाइफ सर्टिफिकेट देने के लिए ट्रेजरी (Treasury) के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया अभियान (Digital India) के तहत लाइफ सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. इससे अब मिनटों में पेंशनर (Pensioner) अपना लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट करा सकते हैं. आइए जानते हैं लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट कराने का सबसे आसान तरीका क्या है:
जीवन प्रमाण पोर्टल से करें अप्लाई
Pensioner जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. यह आपके आधार नंबर से जुड़ा है. इसके लिए पेंशनर को पेंशन खाते वाली बैंक शाखा में जाने की भी जरूरत नहीं है. जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए आधार ई वेरिफिकेशन को लाइफ सर्टिफिकेट मान लिया जाएगा.
ऐसे करें ई-आधार वेरिफिकेशन
> https://jeevanpramaan.gov.in/ पर जाएं.
> पेंशन वाले कॉलम में अपना आधार का ई वेरिफिकेशन करें.
> ई वेरिफिकेशन के बाद डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट होगा.
> यह सर्टिफिकेट आपके लाइफ सर्टिफिकेट रिपॉजिटरी में स्टोर हो जाएगा.
> अगर बैंक जाकर आधार ई वेरिफिकेशन कराते हैं तो बैंक अफसर आपको लाइफ सर्टिफिकेट का प्रिंट आउट साइन कर देगा.
इसे बैंक या पेंशन विभाग (Pension Office) ऑनलाइन एक्सेस कर सकता है. यानि आपका लाइफ सर्टिफिकेट ट्रेजरी और बैंक दोनों के पास अपडेट हो जाएगा.
SBI की मुहिम
स्टेट बैंक (SBI) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार पेंशन किसी भी शाखा में लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. इसके लिए अगर वे खुद नहीं आ सकते तो किसी अधिकृत व्यक्ति को बैंक भेज सकते हैं. बैंक का अधिकारी लाइफ सर्टिफिकेट की रसीद को स्वीकार करेगा.
ये अफसर भी हैं आथराइज्ड
सेंट्रल पेंशन एकाउंटिंग आफिस के मेमोरेंड के अनुसार जो पेंशनर बैंक नहीं जा सकते वे किसी मजिस्ट्रेट या गजटेड अफसर से साइन कराकर अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. अगर बैंक में पेंशन आ रही है तो बैंक मैनेजर भी उसे सर्टिफाई कर सकता है.