Akshaya Tritiya 2023 का शुभ दिन आज आ चुका है. माना जाता है कि इस दिन जो भी काम किया जाता है वो अक्षय हो जाता है यानी उसका क्षय नहीं होता. यही वजह है कि आज के दिन तमाम लोग सोने के आभूषणों में निवेश करते हैं और इस घर लेकर आते हैं. मान्‍यता है कि इससे घर में धन और समृद्धि हमेशा बनी रहती है. लेकिन अगर आप चाहें तो अक्षय तृतीया के दिन सोने के अलावा भी अन्‍य जगहों पर स्‍मार्ट इन्‍वेस्‍टमेंट कर सकते हैं. इससे भविष्‍य में आपको अच्‍छा खासा मुनाफा होगा और आपका फ्यूचर सिक्‍योर हो जाएगा. यहां जानिए इसके बारे में.

प्रॉपर्टी में निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के समय में प्रॉपर्टी में निवेश बहुत अच्‍छा सौदा है. अक्षय तृतीया के दिन को प्रॉपर्टी की खरीददारी के लिए बहुत अच्‍छा माना जाता है. ये निवेश का वो जरिया है, जो कभी आपको जल्‍दी घाटा नहीं देता. अगर आपके पास अच्‍छी खासी रकम है, तो  आज के दिन किसी जमीन, मकान या दुकान में निवेश करें. भविष्‍य में जरूरत पड़ने पर जब भी आप अपनी प्रॉपर्टी को बेचेंगे तो ये आपको उम्‍मीद से कहीं ज्‍यादा मुनाफा देकर जाएगी.

म्‍यूचुअल फंड बेहतर विकल्‍प

आजकल निवेश के मामले में म्‍यूचुअल फंड भी काफी लोकप्रिय है. इसमें आप SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं. आज के समय में SIP को लोग वेल्‍थ क्रिएशन टूल की तरह देखते हैं. इसका कारण है कि इसमें आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. साथ ही मार्केट से लिंक्‍ड होने के बावजूद अब तक देखा गया है कि एसआईपी के जरिए लोगों को औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिल जाता है. कई बार तो 15, 18 और 20 फीसदी भी रिटर्न मिल सकता है. लेकिन आपको ये लंबे समय तक चलानी होगी. जितने लंबे समय की एसआईपी, उतना बड़ा मुनाफा. आप आज अक्षय तृतीया के दिन एसआईपी की शुरुआत करें. बेहतर प्‍लान चुनने के लिए आप किसी एक्‍सपर्ट की सलाह ले सकते हैं.

डिजिटल गोल्‍ड

गोल्ड पर मिलने वाला रिटर्न हमेशा से महंगाई को हराने में कामयाब रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अगर फ्यूचर में कभी इमरजेंसी आती है और पैसों की जरूरत पड़ती है तो इस मामले में आप सोने के निवेश पर भरोसा कर सकते हैं. लेकिन इस बार अक्षय तृतीया पर आप फिजिकल गोल्‍ड की बजाय डिजिटल गोल्‍ड की खरीददारी कर सकते हैं. डिजिटल गोल्‍ड आपके पास फिजिकली न होकर आपके डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है. 

आज के समय में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign gold bonds) और गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) जैसे डिजिटल ऑप्शन भी मौजूद हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) सरकार जारी करती है. इसलिए इसमें सुरक्षा की गारंटी होती है. इसका फायदा ये है कि इसमें 2.5 फीसदी प्रति वर्ष का ब्याज भी मिलता है. साथ ही इसे खरीदते समय जीएसटी नहीं देनी होती. वहीं गोल्ड ईटीएफ को शेयर की तरह खरीदकर डीमैट अकाउंट में रखा जा सकता है. फिजिकल गोल्ड की तुलना में भी यह काफी सुरक्षित निवेश की कैटेगरी में आता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें