Akshay Tritiya 2023 What to buy: अक्षय तृतीया आ रही है और आपने पहले भी देखा होगा इस दिन घर में कुछ नया खरीदकर जरूर लाया जाता है. हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि के दिन भारत में अक्षय तृतीया मनाया जाता है. इस बार यह 22 अप्रैल, 2023 को पड़ रहा है. हर साल लोग इस दिन छोटी से बड़ी चीज खरीदते हैं. बाजार सज जाते हैं और आपको ढेरों ऑफर भी मिलते हैं. खासकर इस दिन सोने की खरीदारी खूब होती है.

क्यों अक्षय तृतीया पर कुछ न कुछ खरीदते हैं?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्षय का मतलब होता है कभी खत्म न होने वाला और तृतीया का मतलब तीसरा. जैसे दीवाली पर हम कुछ शुभ निवेश करते हैं, उसी तरह अक्षय तृतीया का भी मान होता है. इस दिन लोग बर्तन, सोना-चांदी से लेकर और भी बहुत सारी चीजों में निवेश करते हैं. माना जाता है कि इस दिन कुछ खरीदने से वो आपके धन-धान्य में बढ़ोतरी करता है और आपके लिए समृद्धि लेकर आता है. इसके पीछे कई धार्मिक और ज्योतिष कारण भी हैं.

ये भी पढ़ें: MSSC Vs SSY: आपकी जरूरत को पूरा कर सकती है कौन सी स्‍कीम? जान लें इनके बीच का फर्क 

आप इस बार की अक्षय तृतीया पर क्या खरीद सकते हैं?

अगर आप किसी भी तरह का निवेश नहीं कर रहे हैं, या अभी कहीं पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो आपके पास अक्षय तृतीया अच्छा मौका है. कुछ निवेश के ऐसे माध्यम हैं, जहां आप अपना पैसा लगा सकते हैं.

सोना है पहली पसंद (Buy Gold on Akshaya Tritiya)

अक्षय तृतीया पर सोना सबसे ज्यादा खरीदा जाता है. सोने को हम संपत्ति, समृद्धि से जोड़कर देखते रहे हैं. भारतीयों की वैसे भी आदत सोने में निवेश की रही है, ऐसे में इस दिन सोने की खूब खरीदारी होती है. आप भी इस दिन सोने में निवेश कर सकते हैं. आप चाहे सोने के सिक्के, ईंट, गहने खरीद सकते हैं. और अब तो डिजिटल गोल्ड में भी निवेश का विकल्प मौजूद है.

ये भी पढ़ें: SBI Special FD rates 2023: रिटायरमेंट पर मिली है मोटी रकम? यहां मिनिमम जमा कर 2 साल में कमा लेंगे 2.55 लाख ब्‍याज, जानिए कैसे

चांदी बजट वाली (Buy Silver on Akshaya Tritiya)

चांदी भी भारत में शुभ धातु मानी जाती है. किसी भी शुभ अवसर पर चांदी खरीदी और तोहफे में दी जाती है. कुछ-कुछ त्योहारों पर लोग भगवान को भी मंदिरों में चांदी के सिक्के या आभूषण चढ़ाते हैं. चांदी सोने के मुकाबले सस्ती भी होती है, ऐसे में आप कम बजट में भी अक्षय तृतीया पर इसकी शॉपिंग करके शुभ मुहूर्त का लाभ उठा सकते हैं.

हीरा है सदा के लिए

हीरा, सोने-चांदी के मुकाबले थोड़ा महंगा मेटल है और हीरे को लोग कुछ खास मौकों पर ही खरीदते हैं. लेकिन आप अक्षय तृतीया पर इस बार हीरे में भी निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा ये दिन दूसरे कुछ स्टोन्स खरीदने के लिए शुभ है. जैसे आप अपने लिए नीलम, रूबी, पन्ना, मोती ये धातु खरीदना चाहें तो इस दिन खरीद सकते हैं.

प्रॉपर्टी और रियल एस्टेट

अगर आप कोई प्रॉपर्टी या फ्लैट खरीदना चाह रहे हैं तो इस दिन के शुभ मुहूर्त पर खरीद सकते हैं. इस दिन घर या जमीन खरीदने जैसा बड़ा निवेश भी काफी शुभ माना जाता है. प्रॉपर्टी में निवेश एक बड़ी बात है, ऐसे में आप अक्षय तृतीया के पहले ही जमीन और बाकी दूसरी डीटेल्स अच्छे से जांच-परख लें.

ये भी पढ़ें: Post Office RD या SBI RD...कहां निवेश करने में है आपका फायदा? जानिए अपने काम की बात

दूसरे निवेश भी हैं आपके लिए विकल्प

मान लीजिए आप ऊपर बताई गई किसी भी चीज में निवेश नहीं करना चाहते हैं, तो भी आपके लिए ऐसे बहुत से निवेश के विकल्प उपलब्ध हैं, जहां आप इस दिन पैसे लगा सकते हैं. स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और ऐसे कई दूसरे फाइनेंशियल प्रॉडक्ट बाजार में उपलब्ध हैं. चूंकि माना जाता है कि इस दिन किया हुआ निवेश आपको अच्छे फल दिलाता है, ऐसे में आप निवेश से शुरुआत कर सकते हैं. लेकिन बाजार और ऐसे ही दूसरे फैक्टर्स से लिंक प्रॉडक्ट्स में निवेश करने से पहले आपको किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें