AADHAR UPDATE: आधार कार्ड का सत्यापन करना जरूरी, जालसाजी पर लगेगी रोक,जानें कैसे करें वेरिफाई?
UIDAI ने ट्वीट कर आधार को दस्तावेज के रूप में स्वीकार करने से पहले संस्थाओं को इसे वेरिफाई करने को कहा है. UIDAI) ने इसकी जानकारी गुरुवार को दी.
AADHAR UPDATE: आधार कार्ड का सत्यापन करना जरूरी, जालसाजी पर लगेगी रोक,जानें कैसे करें वेरिफाई?
AADHAR UPDATE: आधार कार्ड का सत्यापन करना जरूरी, जालसाजी पर लगेगी रोक,जानें कैसे करें वेरिफाई?
Aadhar Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपने एक ट्वीट में बताया कि आधार को दस्तावेज के रूप में स्वीकार करने से पहले संस्थाओं को इसे वेरिफाई करना चाहिए. यूआईडीएआई ने एक सर्कुलर में कहा है कि सत्यापन होने से अपराधियों और असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी संभावित स्थिति में आधार कार्ड के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
पहचान की वेरिफाई करना जरुरी
UIDAI ने गुरुवार को कहा कि पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर दिए गए किसी भी आधार कार्ड, ई-आधार, आधार पीवीसी कार्ड और एम-आधार की वास्तविकता स्थापित करने के लिए व्यक्ति को आधार संख्या को सत्यापित करना होगा. UIDAI ने कहा, “यूआईडीएआई के इस रुख पर जोर देता है कि कोई भी 12-अंकीय संख्या आधार नहीं है.
#VerifyAadhaarBeforeUsage
— Aadhaar (@UIDAI) November 22, 2022
To avoid any kind of potential fraud or scam, verify the genuineness of any presented #Aadhaar before accepting.
You can easily verify it by Scanning the QR Code available on all forms of Aadhaar through #mAadhaar App or Aadhaar QR Scanner. pic.twitter.com/wzKSbg58wx
कैसे होगा आधार वेरिफाई
UIDAI ने आधार के नोटिफिकेशन में कहा गया कि किसी भी रूप में पेश किए गए आधार कार्ड पर मौजूद QR कोड को UIDAI के QR कोड मोबाइल ऐप mAadhaar application or Aadhaar QR code scanner से स्कैन करके वेरिफिकेशन करें, जिससे उसकी सत्यता और विश्वसनीयता की जांच की जा सके. UIDAI का QR कोड मोबाइल ऐप एंड्रॉयड, IOS और विंडो फॉर्मेट के ऐप स्टोर पर मौजूद हैं.
आधार कार्ड का दुरुपयोग पर होगी सजा
UIDAI ने कहा, कोई भी व्यक्ति जो आधार से छेड़छाड़ करता है तो यह एक दंडनीय अपराध माना जाएगा. वे आधार अधिनियम की धारा 35 के तहत दंड के लिए उत्तरदायी होगा.”
09:01 AM IST