Aadhaar Fraud: बायोमीट्रिक डीटेल को तुरंत कर लें लॉक, नहीं तो हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार; यहां जान लें प्रोसेस
Aadhaar UIDAI Feature: आधार में बायोमीट्रिक डीटेल्स जैसे फिंगरप्रिंट, आइरिस और फेशियल इमेजेस जैसी सेंसिटिव जानकारी होती हैं. डेटा प्राइवेसी और साइबर फ्रॉड की चिंता को देखते हुए अपनी बायोमीट्रिक डीटेल को सिक्योर कैसे करना है, ये आपको मालूम होना चाहिए.
Aadhaar Card Update: आपका आधार कार्ड आपका सबसे बड़ा आईडेंटिफिकेशन प्रूफ होता है. आपके किसी भी डॉक्यूमेंटेशन के लिए यह सबसे अहम डॉक्यूमेंट्स में से एक होता है, इसलिए इसकी सेफ्टी और भी जरूरी होती है. Unique Identification Authority of India (UIDAI) देश के हर नागरिक को आधार नंबर जारी करता है, जिसमें बायोमीट्रिक डीटेल्स जैसे फिंगरप्रिंट, आइरिस और फेशियल इमेजेस जैसी सेंसिटिव जानकारी होती हैं. डेटा प्राइवेसी और साइबर फ्रॉड की चिंता को देखते हुए अपनी बायोमीट्रिक डीटेल को सिक्योर कैसे करना है, ये आपको मालूम होना चाहिए. हम बता रहे हैं आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.
UIDAI Biometric Details Lock-Unlock Feature
UIDAI हर आधार कार्डहोल्डर को एक फीचर देता है, जिसके जरिए वो अपनी बायोमीट्रिक डीटेल को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. इससे आपकी डीटेल गुप्त बनी रहती हैं. एक बार डीटेल लॉक हो जाएं तो फिर कार्डहोल्डर इन्हें नहीं यूज कर सकता है. लॉक बायोमीट्रिक के केस में अगर कोई किसी तरह की ऑथेंटिकेशन सर्विस एक्सेस करने की कोशिश करता है तो इसपर 330 का एरर कोड दिखेगा और आपका डेटा सेफ रहेगा.
कैसे लॉक कर सकते हैं बायोमीट्रिक डीटेल
स्टेप 1- UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और My Aadhaar पर क्लिक करें.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
स्टेप 2- Aadhaar Services को सेलेक्ट करके Secure Your Biometrics को चुनें.
स्टेप 3- Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें और फिर अपने 12 डिजिट का यूनीक आधार नंबर डालें. इसके बाद आपको कैप्चा वेरिफाई करना होगा. अब Send OTP पर क्लिक कर दें.
स्टेप 4- आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आया होगा, इसे डालें और लॉग इन करें.
स्टेप 5- Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करके Lock को कन्फर्म कर दें. आपके बायोमीट्रिक डीटेल्स लॉक हो जाएंगी.
यहां आपको बता दें कि अगली बार जब आपको आधार की बायोमीट्रिक डीटेल्स यूज करनी होंगी तो आपको इसे अलग से अनलॉक करना होगा. पूरा प्रोसेस वही होगा, बस आखिर में आपको Unlock का ऑप्शन चूज करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:11 PM IST