7th Pay Commission: त्योहारों के पहले बढ़ सकता है सरकारी कर्मचारियों का वेतन, मिल सकता है ये तोहफा
केंद्र सरकार दशहरे से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है. त्योहारों के पहले कर्मचारियों को बढ़ा हुआ DA मिल सकता है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि DA 5 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है.
केंद्र सरकार त्योहारों से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है. दशहरे के पहले कर्मचारियों को बढ़ा हुआ DA मिल सकता है. इससे 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों में सुधार करने की मांग कर रहे कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी. फिलहाल DA 12 फीसदी की दर से तय किया गया है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि इसको 5 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है.
इतने समय पर बढ़ता है डीए
सरकार हर छह महीने में महंगाई भत्ते का रिव्यू करती है. इस साल जनवरी में पहली छमाही में डीए में वृद्धि की गई थी. दूसरी छमाही में डीए जुलाई में लागू होना था. पर यह अब तक लागू नहीं हो सका है. DA का कैल्कुलेशन AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के हिसाब से होता है. इस बार DA 5 प्रतिशत बढ़ना तय माना जा रहा है. खबरों के अनुसार यह डीए अगस्त के आखिरी सप्ताह में या दशहरे के पहले लागू किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितम्बर का एरियर भी मिलेगा.
इस बार DA में होगा इतना फायदा
लेवल न्यूनतम बेसिक पे बढ़ोतरी (5% DA बढ़ोतरी के साथ) (रु. में)
लेवल 1 18000 900
लेवल 2 19900 995
लेवल 3 21700 1085
लेवल 4 25500 1275
लेवल 5 29200 1460
इंक्रिमेंट पर बेसिक में होता है बदलाव
हरीशंकर तिवारी ने बताया कि 5 फीसदी DA बढ़ने के आधार पर कम से कम 900 रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी होगी. लेकिन जिन कर्मचारियों का प्रमोशन हो चुका है उनकी बेसिक पे भी पहले से बढ़ चुकी है. उनके DA का कैलकुलेशन अलग होगा.