7वां वेतन आयोग : इन पेंशनरों को जल्द मिलेगी ग्रेच्युटी और पेंशन, सरकार ने दिया आदेश
केंद्र सरकार (Central Government) ने भोपाल के केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalayas) संगठन के रिटायर शिक्षकों को ग्रेच्युटी (Gratuity) और कम्युटेड पेंशन (Commuted Pension) देने का रास्ता साफ हो गया है.
केंद्र सरकार (Central Government) ने भोपाल के केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalayas) संगठन के रिटायर शिक्षकों को ग्रेच्युटी (Gratuity) और कम्युटेड पेंशन (Commuted Pension) देने का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल ये शिक्षक मार्च 2019 में रिटायर हुए हैं लेकिन इन्हें ग्रेच्युटी और पेंशन नहीं मिला है.
लोकसभा में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया था कि इन शिक्षकों की पेंशन और ग्रेच्युटी के लिए बजट मांगा गया है और इसका जल्द इंतजाम किया जाएगा.
आपको बता दें कि अगस्त 2019 में केंद्र सरकार ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का फैसला किया था. KVS पर्सनल विभाग के आदेश के मुताबिक इन कर्मचारियों का ग्रेड पे 4200 रुपए से बढ़ाकर 4600 रुपए किया गया है यानि उनका प्रमोशन लेवल 6 से लेवल 7 में हो गया है. इससे उनकी सैलरी करीब 5000 रुपए महीना बढ़ गई है.
बेसिक सैलरी बढ़ी
ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल हरीशंकर तिवारी ने फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि KVS में तैनात असिस्टेंट एडिटर पद के कर्मचारियों की सैलरी में इंक्रीमेंट लगा है. उनकी ग्रेड पे 4200 रुपए से बढ़ाकर 4600 रुपए की गई है. इससे न सिर्फ उनकी बेसिक सैलरी बढ़ जाएगी बल्कि HRA और DA पर भी असर पड़ेगा.
6 अगस्त को आया था आदेश
हरिशंकर तिवारी ने बताया कि आदेश की कॉपी 06 अगस्त को जारी हुई है. इसमें पे बैंड-2 के असिस्टेंट एडिटर पद के कर्मचारियों की सैलरी रिवीजन की बात है. पर्सनल विभाग में ज्वाइंट कमिशनर डॉ. शची कांत के आदेश के मुताबिक यह इंक्रीमेंट 1 जनवरी 2016 से लगेगा. यानि इन कर्मचारियों को करीब साढ़े 3 साल का एरियर भी मिलेगा. आदेश की कॉपी HRD मिनीस्ट्री और KVS अथॉरिटी को जारी कर दी गई है.