7th Pay Commission latest news today: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के अलग-अलग कारखानों और प्रोडक्शन यूनिटों के कर्मचारियों को जल्द बड़ा तोहफा मिल सकता है. यहां काम करने वाले रेलवे कर्मचारियों के लिए घंटे के आधार पर मिलने वाले इनसेंटिंव को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक ढाई गुना तक बढ़ाने की तैयारी है. काफी समय से इसकी फाइल अटकी हुई है. गुरुवार तक इसके आदेश जारी हो जाएंगे .
 
काफी समय से अटकी थी फाइल
रेलवे के सबसे बड़े कर्मचारी संगठन ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा जो फाइल अटकी थी, उसे रेलवे बोर्ड ने क्लियर कर दिया है. काफी समय से इसकी फाइल अटकी हुई है. गुरुवार तक इसके आदेश जारी हो जाएंगे .
 
मई में हुई थी बैठक
रेलवे कर्मचारी संगठनों और रेल प्रशासन के बीच इसी मुद्दे पर मई 2019 में बैठक हुई थी. इस बैठक में बढ़ा हुआ इंसेटिव देने पर सहमति भी बन गई थी. लेकिन, आदेश जारी नहीं होने की वजह से अब तक कर्मचारियों को इसका फायदा नहीं मिला था. 
 
इस आधार पर मिलता है इनसेंटिव बोनस
रेलवे वर्कशॉप में काम करने वाले कर्मचारियों को तय समय से ज्यादा काम करने पर हर घंटे का इनसेंटिव दिया जाता है. इसे तय करने का एक फार्मूला है. अगर इस फार्मूले पर कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत इनसेंटिव दिया जाता तो रेलवे पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता. ऐसे में रेलवे प्रशासन और कर्मचारी संगठनों के बीच एक नए फार्मूले पर सहमति बनाई गई. नए फार्मूले से कर्मचारियों को दोगुने से ज्यादा इनसेंटिव मिलेगा.