7वां वेतन आयोग : इस पोर्टल से बुक कराएं टिकट तभी मिलेगा LTC का फायदा
डिफेंस मिनिस्ट्री ने साफ किया है कि सेना के जवानों को LTC का फायदा तभी दिया जाएगा जबकि वे डिफेंस ट्रैवल सिस्टम (DTS) से एयर टिकट बुक कराएंगे.
डिफेंस मिनिस्ट्री ने साफ किया है कि सेना के जवानों को LTC का फायदा तभी दिया जाएगा जबकि वे डिफेंस ट्रैवल सिस्टम (DTS) से एयर टिकट बुक कराएंगे. इस पोर्टल पर उन्हें कोई पेमेंट नहीं करना होगा. एयरलाइन को पेमेंट दफ्तर करेगा. पेमेंट होने के बाद यह खुदबखुद अफसर की अकाउंट बुक में LTC DTS एडवांस के तौर पर दर्ज हो जाएगा.
यह आदेश पुणे स्थित प्रिंसिपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स ने जारी किया है. इस आदेश की कॉपी 'जी बिजनेस' के पास है. आदेश में साफ है कि जब अफसर एडजस्टमेंट क्लेम दाखिल करेगा तब उसे टिकट की रकम बतानी होगी. यह उनके क्लेम में भी दर्ज होना चाहिए. यह रकम बाद में DTC एडवांस में दर्ज हो जाएगी.
DTS एडवांस बकाए में दर्ज रहेगा
विभाग के मुताबिक अफसरों को यही प्रोसीजर फॉलो करना होगा नहीं तो उनका DTS एडवांस तब तक बकाए में ही दर्ज रहेगा. ऐसा न करने पर अफसर की सैलरी से उस रकम की रिकवरी होगी.
बदल सकेंगे होम टाउन
आपको बता दें कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को होम टाउन के अलावा जम्मू-कश्मीर, जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों और अंडमान निकोबार द्वीप घूमने जाने के लिए LTC देती है. सरकार ने हाल में अपने एक आदेश में साफ किया था कि सेना के अफसर अपने होम टाउन को सिर्फ एक बार ही बदल सकते हैं. लेकिन वह असाधारण स्थिति में ही बदला जाएगा.
HoD की मंजूरी से होगा बदलाव
आदेश में कहा गया है कि सेना के अफसर नौकरी ज्वाइन करते समय जो होम टाउन देंगे, वहीं फाइनल माना जाएगा. हालांकि अगर वह अपने होम टाउन में बदलाव कराना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें अपने HoD से सिफारिश करानी होगी.