पंजाब के टीचरों ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिश लागू करने की मांग तेज कर दी है. 4‍ दिसंबर को पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (PUTA) के बैनर तले 200 से अधिक टीचरों ने VC दफ्तर के बाहर धरना दिया. उनकी डिमांड 7वें वेतन आयोग को जल्‍द से जल्‍द लागू करने की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PUTA के साथ धरने में गवर्नमेंट कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन और पंजाब एग्रीकल्‍चर टीचर्स एसोसिएशन, लुधियान भी शामिल थी. आपको बता दें कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में अभी 7वां वेतन आयोग लागू नहीं है.

ट्रिबयून इंडिया की खबर के मुताबिक PUTA के अध्‍यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह बरार ने कहा है कि राज्‍य सरकार को जल्‍द से जल्‍द 7वें वेतन आयोग की सिफारिश को लागू करना चाहिए. सिर्फ इन 3 राज्‍यों में इसे लागू नहीं किया गया है.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इस साल दिवाली पर जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) के 4.5 लाख सरकारी कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट दिया था. सरकार ने उन्‍हें 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) का फायदा देने का फैसला किया. 

गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों को मंजूरी दी थी. 31 अक्टूबर से उन्‍हें इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है. सरकार का यह फैसला जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद हुआ.