7th Pay Commission latest news today: रेलवे (Indian Railways) की अलग - अलग कारखानों और प्रोडक्शन यूनिटों में कर्मचारियों को जल्द ही बड़ा तोहफा मिल सकता है. इन जगहों पर काम करने वाले रेल कर्मचारियों को घंटे के आधार पर मिलने वाले इनसेंटिंव बोनस को 7th Pay Commission के तहत दिए जाने की तैयारी की जा चुकी है. जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिए जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मई में हुई थी बैठक

रेल कर्मिचारी संगठनों और रेल प्रशासन के बीच 7th Pay Commission के तहत इंसेंटिव बोनस दिए जाने पर मई 2019 में बैठक हुई थी जिस पर सहमति भी बन गई थी. लेकिन अब तक  आदेश जारी न हो पाने से कर्मचारियों को बढ़ी हुई दरों पर भत्ते नहीं मिल पा रहे हैं.

जल्द आदेश जारी करने का भरोसा दिया

ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि 7th Pay Commission लागू होने के बाद कर्मचारियों को मिलने वाले सभी भत्ते 7th Pay Commission के तहत मिलने चाहिए. वर्कशॉप में कर्मचारियों को घंटे के आधार पर मिलने वाला इनसेंटिस बोनस के मामले में सहमति बन जाने के बाद भी अब तक आदेश जारी नहीं हो सके हैं. इस मामले में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से बात की गई है उन्होंने जल्द ही आदेश जारी करने का भरोसा दिया है.

क्या है मामला

रेलवे की वर्कशॉप में काम करने वाले कर्मचारियों को काम के घंटों के बाद भी काम करने पर हर घंटे के लिए इनसेंटिव बोनस दिया जाता है. यह बोनस तय करने का एक फार्मूला है. यदि इस फार्मूले के तहत कर्मचारियों को 7th Pay Commission के तहत इनसेंटिव दिया जाता तो रेलवे पर काफी अधिक आर्थिक बोझ पड़ता. ऐसे में रेलवे प्रशासन और कर्मचारी संगठनों के बीच एक नए फार्मूले पर सहमति बनाई गई. नए फार्मूले के तहत कर्मचारियों को फिलहाल जितना इनसेंटिव बोनस मिल रहा है नई व्यवस्था के तहत उसके दो गुने से अधिक इनसेंटिव बोनस दिया जाएगा.