बड़ी खुशखबरी: DA, TA, एरियर और प्रोमोशन- जुलाई 2023 से केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने जा रहे हैं जबरदस्त फायदे
7th Pay Commission latest news today: महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में एक बार फिर इजाफा होगा. वहीं, ट्रैवल अलाउंस और एरियर का भी फायदा मिलेगा. जुलाई 2023 से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा, वहीं प्रोमोशन के भी चांसेज हैं.
जुलाई 2023 में महंगाई भत्ते (DA) में एक बार फिर इजाफा होगा.
![बड़ी खुशखबरी: DA, TA, एरियर और प्रोमोशन- जुलाई 2023 से केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने जा रहे हैं जबरदस्त फायदे](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2023/04/10/132395-7th-pay-commission-da-arrea.png)
जुलाई 2023 में महंगाई भत्ते (DA) में एक बार फिर इजाफा होगा.
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अगले 6 महीने शानदार रहने वाले हैं. जुलाई 2023 में महंगाई भत्ते (DA) में एक बार फिर इजाफा होगा. वहीं, ट्रैवल अलाउंस (TA) भी बढ़ जाएगा. इसके अलावा कर्मचारियों का अप्रेजल होने की भी पूरी उम्मीद है. वहीं, जुलाई के महंगाई भत्ते का भुगतान अक्टूबर की सैलरी में होगा. इसलिए 3 महीने का एरियर (DA Arrears) भी उन्हें मिलेगा. मतलब साफ है कि जुलाई 2023 के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा. ऐसे में आने वाले 6 महीनों में एक के बाद एक खुशखबरी उनका इंतजार कर रही हैं.
महंगाई भत्ते के साथ बढ़ेंगे दूसरे अलाउंस
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जुलाई में सिर्फ महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) ही नहीं बढ़ेगा. बल्कि दूसरे अलाउंस भी इजाफा होना तय है. इसमें ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) और सिटी अलाउंस (City Allowance) शामिल हैं. वहीं, महंगाई भत्ते बढ़ने पर उनके रिटायरमेंट बेनिफिट जैसे प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेच्युटी (Gratuity) में भी बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है. ऐसे में ये साल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है.
केंद्रीय कर्मचारियों का होगा प्रोमोशन
केंद्रीय कर्मचारियों के अलग-अलग लेवल पर प्रोमोशन भी ड्यू है. जून तक अप्रेजल विंडो खुली रहती है. इसके बाद जुलाई से इसे प्रोसेस किया जाता है. जून तक सेल्फ असेसमेंट भरने के बाद ऑफिसर रिव्यू होगा. इसके बाद फाइल आगे बढ़ जाएगी. जिन कर्मचारियों का प्रोमोशन होगा, उनकी सैलरी में भी जबरदस्त इजाफा होगा. प्रोमोशन और सैलरी में इजाफा 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के मुताबिक ही होगा. EPFO डिपार्टमेंट में एनुअल परफॉर्मेंस असेसमेंट रिपोर्ट मॉड्यूल का HR-सॉफ्ट विंडो ऑनलाइन खोल दिया है.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
3 महीने का मिलेगा एरियर
केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government employees) का महंगाई भत्ता जुलाई 2023 से लागू होगा. आने वाले दिनों में CPI-IW इंडेक्स के नंबर्स से साफ हो जाएगा कि महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होना है. जनवरी 2023 से जून 2023 तक महंगाई के आंकड़े तय करेंगे कि महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होनी है. इसके बाद अक्टूबर मे इसका ऐलान होगा. लेकिन, जुलाई से लागू होने पर जुलाई, अगस्त, सितंबर का एरियर (DA Arrears) भी दिया जाए. एरियर का भुगतान होने से कर्मचारियों के खाते में मोटी रकम आएगी.
4 फीसदी बढ़ सकता है महंगाई भत्ता (DA)
केंद्रीय कर्मचारियों का जनवरी 2023 से महंगाई भत्ता मार्च में बढ़ाया गया है. इसमें 4 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, अब अगली बढ़ोतरी जुलाई के लिए होनी हैं. AICPI इंडेक्स के नंबर्स से तय होने वाले महंगाई भत्ते के लिए अभी 2 महीने के नंबर आए हैं. जनवरी और फरवरी में इंडेक्स करीब 44 फीसदी पहुंच चुका है. मतलब 2 फीसदी और महंगाई भत्ता बढ़ चुका है. लेकिन, जून तक नंबर आने हैं. अगस्त में इसका पता चलेगा कि महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि अगली बढ़ोतरी भी 4 फीसदी की हो सकती है. ऐसे में कुल डीए बढ़कर 46 फीसदी पहुंच जाएगा.
04:35 PM IST