7th Pay Commission: महंगाई भत्ता छोड़ो, केंद्रीय कर्मचारियों के HRA में दिखेगा बड़ा रिविजन, घट जाएंगी दरें! जानें कितना मिलेगा
7th pay commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness allowance) मार्च में रिवाइज करके 50 फीसदी किया गया था. इसके बाद चर्चा है कि अगले रिविजन पर महंगाई भत्ते को शून्य कर दिया जाएगा. लेकिन, इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है.
7th pay commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबरें आने वाली हैं. मार्च महीने में उनके महंगाई भत्ते (DA) में हुए इजाफे ने कई तरह की कैलकुलेशन को बदलकर रख दिया है. पहला महंगाई भत्ता (Dearness allowance) अब जीरो से शुरू होगा और दूसरा महंगाई भत्ते (DA Hike) के 50 फीसदी पहुंचने से HRA का रिविजन भी कर दिया गया है. लेकिन, अब सवाल ये है कि जब DA की कैलकुलेशन जीरो से शुरू होगी तो HRA का क्या होगा? आइये जानते हैं.
महंगाई भत्ता होगा रिवाइज?
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness allowance) मार्च में रिवाइज करके 50 फीसदी किया गया था. इसके बाद चर्चा है कि अगले रिविजन पर महंगाई भत्ते को शून्य कर दिया जाएगा. लेकिन, इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. हालांकि, नियमों का हवाला देकर कहा जा रहा है कि ऐसा हो सकता है. जुलाई के बाद महंगाई भत्ते को जीरो कर दिया जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों को भी इसका इंतजार है. लेकिन हम बता दें, कि ऐसा होने की स्थिति में दो चीजों पर असर आएगा. महंगाई भत्ता तो जीरो होगा ही लेकिन कर्मचारियों को मिलने वाला HRA भी एक बार फिर से रिवाइज हो जाएगा. क्योंकि, यहां भी रिविजन का नियम लागू होगा.
HRA में क्या होगा बदलाव?
दरअसल, महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन (DA Hike calculation) को समझें तो 0-24 फीसदी होने तक HRA का रेट 24, 16, 8 फीसदी होता है. वहीं, जैसा ही महंगाई भत्ता 25 फीसदी तक पहुंचता है तो HRA को रिवाइज करके 27, 18, 9 फीसदी हो जाता है. 50 फीसदी महंगाई भत्ता पहुंचने की स्थिति में HRA एक बार फिर 30, 20, 10 फीसदी होता है. ऐसे में अगर महंगाई भत्ता शून्य कर दिया जाएगा तो HRA की अधिकतम लिमिट भी रिवाइज होकर 24 फीसदी हो जाएगी. X शहरों की कैटेगरी में फिलहाल HRA 30% है, Y कैटेगरी में 20%, Z शहरों की कैटेगरी में 10% मिल रहा है.
क्यों होगा रिविजन?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
दरअसल, साल 2016 में 7वां वेतन आयोग (7th pay commission) लागू होने पर सरकार ने महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन को बदल दिया था. इसके बाद महंगाई भत्ते की दरें भी रिवाइज करके शून्य कर दिया गया था. इसके बाद HRA को भी महंगाई भत्ते से लिंक कर दिया गया. इसमें रिविजन दो बार करने का नियम बनाया गया. पहला जब महंगाई भत्ता 25 फीसदी होगा और दूसरा जब 50 फीसदी होगा. 25 फीसदी होने तक HRA की न्यूनतम दरें 24, 16, 8 फीसदी होंगी.
शून्य कब तक होगा महंगाई भत्ता?
महंगाई भत्ते (DA Will be Zero) के शून्य होने पर अभी भी संशय बना हुआ है. दरअसल, ऑफिशियली ऐसा कोई ऐलान नहीं है. वहीं, लेबर ब्यूरो की तरफ से भी ऐसा कोई सर्कुलर मौजूद नहीं है. इसलिए 50 फीसदी के बाद महंगाई भत्ते को बदला जाएगा या नहीं ये कहना अभी मुश्किल है. वहीं, अगर इसे शून्य किया भी गया तो जुलाई से लागू होने वाले महंगाई भत्ते की दरों में इसका पता चलेगा. हालांकि, इसका ऐलान होने में सितंबर या अक्टूबर तक का वक्त लग सकता है.
महंगाई भत्ते से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
07:32 PM IST