गुड न्यूज: DA Hike के बाद अब HRA अलाउंस में आएगा 3% का उछाल! केंद्रीय कर्मचारियों के हाथ में सीधे बढ़ेंगे ₹20,484
7th pay commission: हाउस रेंट अलाउंस में अगला रिविजन 3% का होगा. HRA की अधिकतम मौजूदा दर 27 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगी. लेकिन, ये तब होगा जब महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 50% हो जाएगा.
7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए अच्छी खबर है. अब उनकी सैलरी में लगातार इजाफे की शुरुआत हो चुकी है. मार्च 2023 में सरकार ने उनका महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाकर 42 फीसदी किया था. अब AICPI इंडेक्स के जून तक के आंकड़े आ चुके हैं. मतलब जल्द ही जुलाई 2023 से लागू होने वाला महंगाई भत्ता (Dearness allowance) भी मिलना शुरू हो जाएगा. इसमें भी 4 फीसदी का इजाफा होने की संभावना है. लेकिन, इसका ऐलान होने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा. हालांकि, लागू इसे 1 जुलाई 2023 से ही किया जाएगा. महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ोतरी के साथ ही दूसरे अलाउंस बढ़ने के रास्ते भी साफ हो रहे हैं. दरअसल, DA Hike के बाद अब अगला रिविजन HRA (House Rent Allowance) का होना है. आइये जानते हैं इसमें कब और कितना इजाफा होने की संभावना है.
DA Hike के बाद अब HRA रिविजन कब होगा?
महंगाई भत्ते के 25% क्रॉस होते ही HRA को जुलाई 2021 में रिवाइज किया गया था. HRA की मौजूदा दर 27%, 18% और 9% है. हालांकि, अब महंगाई भत्ते (डियरनेस अलाउंस) बढ़कर 42 फीसदी पहुंच चुका है. अब सवाल ये है कि लगातार बढ़ते DA के बाद अब HRA का अगला रिविजन कब होगा?
सरकार ने बताया था कब होगा अगला HRA रिविजन
Department of Personal and training (DoPT) के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में रिविजन महंगाई भत्ते के आधार पर होता है. शहरों की कैटेगरी के हिसाब से मौजूदा दर 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी है. ये बढ़ोतरी DA के साथ 1 जुलाई 2021 से लागू है. लेकिन, सरकार के 2016 में जारी एक मेमोरेडम के मुताबिक, HRA को DA Hike के साथ ही समय-समय पर रिवाइज किया जाएगा. पिछला रिविजन 2021 में हो चुका है. अब अगला रिविजन साल 2024 में होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3% और बढ़ेगा HRA
हाउस रेंट अलाउंस में अगला रिविजन 3% का होगा. HRA की अधिकतम मौजूदा दर 27 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगी. लेकिन, ये तब होगा जब महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 50% हो जाएगा. मेमोरेडम के मुताबिक, DA के 50 फीसदी क्रॉस होने पर HRA 30%, 20% और 10% हो जाएगा. हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है. जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें 27 फीसदी HRA मिल रहा है, जो 50% DA होने पर 30% हो जाएगा. वहीं, Y Class वालों के लिए यह 18 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो जाएगा. Z Class वालों के लिए 9 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगा.
कैसे कैलकुलेट होता है HRA?
7th Pay Matrix के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए महीना है तो उसका HRA 27 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेट होता है. साधारण कैलकुलेशन से समझें तो...
- HRA = 56900 रुपए x 27/100= 15363 रुपए महीना
- 30% HRA होने पर = 56,900 रुपए x 30/100= 17,070 रुपए महीना
- HRA में कुल अंतर: 1707 रुपए महीना
- सालाना HRA में इजाफा- 20,484 रुपए
अभी तक कितना मिलता था HRA
7th Pay Commission जब लागू हुआ तब HRA को 30, 20 और 10 फीसदी के दायरे से घटाकर 24, 18 और 9 फीसदी किया गया था. साथ ही इसकी 3 कैटेगरी बनाई थी X, Y और Z. उस दौरान DA को शून्य कर दिया गया था. उस वक्त ही DoPT के नोटिफिकेशन में इस बात का जिक्र था कि जब DA 25 फीसदी के मार्क को क्रॉस कर जाएगा तो HRA खुद रिवाइज होकर 27 फीसदी हो जाएगा और जब महंगाई भत्ता 50 फीसदी क्रॉस करेगा तो HRA भी रिवाइज होकर 30 फीसदी पहुंच जाएगा.
HRA में X,Y और Z कैटेगरी क्या है?
X कैटेगरी में 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर आते हैं. इन शहरों में जो केंद्रीय कर्मचारी तैनात हैं उन्हें 27 फीसदी HRA मिलेगा. वहीं, Y कैटेगरी के शहरों में 18 फीसदी होगा और Z कैटेगरी में 9 फीसदी होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:10 AM IST