केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2020 में एक और खुशखबरी मिलेगी. उनके महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance, DA) में 4% की बढ़ोतरी होने की संभावना है. जुलाई 2019 से अक्‍टूबर 2019 तक के महंगाई के आंकड़े सरकार ने जारी कर दिए हैं. अगर सरकार महंगाई भत्‍ते में इतनी बढ़ोतरी करेगी तो इससे केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी में 720 रुपए महीने से लेकर 10 हजार रुपए तक बढ़ोतरी होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्‍टूबर 2019 के AICPI (All India Consumer Price Index) में आंकड़ा 325 पर पहुंच गया है. यानि सितंबर से इसमें 3 प्‍वाइंट की बढ़ोतरी हुई है. देखें टेबल

महीना बेस ईयर 2011=100 DA
Jul 319 17.66%
Aug 320 18.26%
Sep 322 18.93%
Oct 325 19.67%
Nov 325 20.40%
Dec 325 21.17%

एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्‍यक्ष एचएस तिवारी के मुताबिक अगर नवंबर और दिसंबर 2019 के आंकड़े में AICPI 325 पर भी बना रहता है तो इससे जनवरी 2020 में DA 21% के पार पहुंच जाएगा. मौजूदा DA की दर 17% है. यानि दिसंबर 2019 में DA में 4% की बढ़ोतरी संभव है.

3 साल में सबसे ज्‍यादा फायदा

2016 में जब 7वां वेतन आयोग (7th Pay Commission) आया तब सरकार ने DA खत्‍म कर दिया था. बाद में इसे लागू कर दिया गया. इसके बाद हर छह महीने पर सरकार इसे AICPI के आंकड़ों के हिसाब से बढ़ाती है. जनवरी से जून 2019 में AICPI इंडेक्‍स में सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी हुई है. DA 5 फीसदी बढ़ने से इस बार केंद्रीय कर्मचारियों को 3 साल में सबसे ज्‍यादा हाइक मिला है. अभी सरकारी कर्मचारियों का DA 17 प्रतिशत है.

ऐसे कैलकुलेट होता है DA

> दिसंबर 2019 : AICPI-325 (संभावित)

> अनुमानित DA : 21%