केंद्रीय कर्मचारियों को DA (महंगाई भत्‍ते) में बढ़ोतरी की खुशखबरी जल्‍द मिलने वाली है. इस बीच AICPI (ऑल इंडिया कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स) के जुलाई 2019 का आंकड़ा भी आ गया है, जो बढ़कर 319 प्‍वाइंट पर पहुंच गया है. जबकि जुलाई महीने का DA बढ़कर 17.67 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि 'जी बिजनेस' डिजिटल ने सबसे पहले बताया था कि जनवरी से जून 2019 के DA में 5% की बढ़ोतरी होना तय है. अगर बढ़ोतरी 5 प्रतिशत भी रहती है तो इससे केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी में 900 रुपए से लेकर 12500 रुपए महीना तक बढ़ जाएगी.

DA की गणना करने वाले एजी ऑफिस ब्रदरहुड, प्रयागराज के पूर्व अध्‍यक्ष हरीशंकर तिवारी ने 'जी बिजनेस' डिजिटल को बताया कि जुलाई का AICPI बढ़कर आया है. हालांकि आने वाले महीनों में इसमें कम बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. क्‍योंकि सर्दियों में फल-सब्‍जी के रेट गिर जाते हैं. इसका असर AICPI पर पड़ता है. लेकिन यह बीते वर्षों से अच्‍छा ही रहेगा. 

उन्‍होंने बताया कि 1997-98 कारोबारी साल ही ऐसा रहा है जब जुलाई-दिसंबर के बीच DA में अच्‍छी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. उस समय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी. उसके बाद के वर्षों में सर्दियों में महंगाई भत्‍ते में तीव्र बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली, जैसी इस बार जनवरी से जून 2019 के बीच देखने को मिली.

क्‍या कहते हैं AICPI के आंकड़े

मंथ AICPI DA%
जनवरी 307 13.39
फरवरी 307 14.02
मार्च 309 14.73
अप्रैल 312 15.49
मई 314 16.29
जून 316 17.09
जुलाई 319 17.67

ऐसे कैलकुलेट होता है DA

> जून 2019 : AICPIN-316

> कुल 12 महीने : 3673 (301+301+301+302+302+301+307+307+309+312+314+316)/12)-(261.4)*100/ 261.4)

> अनुमानित DA : 17%

सरकारी कर्मचारियों को अभी 12 प्रतिशत DA मिल रहा है लेकिन जून 2019 तक के AICPI के आंकड़े के आधार पर यह बढ़कर 17 प्रतिशत बन रहा है. जून के आंकड़े आ चुके हैं और सरकार कभी भी बढ़े हुए DA का ऐलान कर सकती है.