अगर आपकी पेंशन कम आ रही है या एरियर नहीं मिला तो इसके लिए फाइनेंस मिनिस्‍ट्री खास आयोजन कर रही है. कार्मिक विभाग (DoPT) के आदेश पर 23 अगस्‍त को दिल्‍ली-NCR में 6 जगह पेंशन अदालत लगेगी. इसमें उन सभी पेंशनरों की शिकायत सुनी जाएगी जिन्‍हें कोई दिक्‍कत है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं पेंशन अदालत के पते

पेंशन अदालत के लिए जारी आदेश के मुताबिक पेंशन अदालतें 6 जगहों पर लगेंगी. इनके पते हैं: 

> CGHS (HQ), सेक्‍टर 12, आरके पुरम, नई दिल्‍ली

> CGHS (East Zone), विकास मार्ग, लक्ष्‍मी नगर, नई दिल्‍ली

> CGHS (North Zone), शंकर रोड, न्‍यू राजिंदर नगर, नई दिल्‍ली

> CGHS (South Zone), सेक्‍टर 8, आरके पुरम, नई दिल्‍ली

> CGHS (Central Zone), चित्रगुप्‍त मार्ग, अराम बाग, नई दिल्‍ली

> CGHS (MSD), उद्यान मार्ग, गोल मार्केट, नई दिल्‍ली

दफ्तरों में भी लगेगी पेंशन अदालत

CGHS के अपर निदेशक डॉ. संजय जैन ने आदेश में कहा है कि जिन पेंशनभोगियों को पेंशन को लेकर शिकायत है, वे अपने दस्‍तावेज लेकर अपने दफ्तर में पहुंचें, जहां से वे रिटायर हुए हैं.

रेलवे की पेंशन अदालत बड़ौदा हाउस में

उधर, भारतीय रेलवे (Indian Railways) भी अपने पेंशनरों के लिए 5 मंडलों में पेंशन अदालत लगाएगा. इन पेंशन अदालतों में मौके पर ही पेंशनरों की समस्‍या दूर की जाएगी. नार्दर्न रेलवे दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद, फिरोजपुर, अंबाला और उत्तर रेलवे के हेडक्वाटर बड़ौदा हाउस में पेंशन अदालत लगेगी.