7th Pay Commission : Budget 2020 ; केंद्रीय कर्मचारियों को बजट 2020 (Budget 2020) के बाद बड़ी खबर मिलेगी. इस बार उनके महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance, DA) में 4% बढ़ोतरी का अनुमान है. अगर इतनी बढ़ोतरी हुई तो फिर केंद्रीय कर्मचारियों का DA 17% से बढ़कर 21% हो जाएगा. इससे केंद्र सरकार के 1.1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनरों के अलावा अन्य राज्यों के लाखों कर्मचारियों को भी फायदा होगा. उनका भी महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़कर 21 प्रतिशत हो जाएगा. DA में यह बढ़ोतरी जुलाई से दिसंबर 2019 के लिए होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि 7वां वेतन आयोग लागू होने के करीब 1 साल बाद केंद्र सरकार ने DA लागू किया था. सरकार इसे हर छह महीने पर रिवाइज करती है. पिछली बढ़ोतरी जुलाई 2019 में हुई थी. इससे केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़कर 17% हो गया है. DA में यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है.

बढ़ोतरी का पैमाना

सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता AICPI (All India Consumer Price Index) इंडेक्‍स के हिसाब से बढ़ता है. नवंबर 2019 में AICPI 328 प्‍वाइंट हो गया है. इस हिसाब से DA में 4% की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है.

कितना होगा फायदा

4% DA हाइक से लेवल 1 स्‍तर के केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी 720 रुपए महीना तक बढ़ जाएगी. साथ ही ट्रैवेल अलाउंस (TA) भी बढ़ेगा. वहीं कैबिनेट सचिव स्‍तर के अधिकारी की सैलरी 10 हजार रुपए महीना तक बढ़ जाएगी. आपको बता दें कि लेवल 1 पर बेसिक सैलरी 18000 रुपए महीना है जबकि कैबिनेट सचिव स्‍तर पर बेसिक 250000 रुपए महीना है.

कितनी होगी बढ़ोतरी

AG ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष और सिटिजन्स ब्रदरहुड के अध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के मुताबिक नवंबर 2019 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) 328 हो गया है. दिसंबर के सूचकांक में अगर 12 अंक की कमी आती है तभी DA में 4% की बढ़ोतरी नहीं होगी. लेकिन ऐसा पिछले डेढ़ दशक में नहीं हुआ. इसलिए 4% बढ़ोतरी होना तय है. इसका ऐलान मार्च में होली के आसपास होने की उम्‍मीद है.

31 जनवरी को आएगा दिसंबर का आंकड़ा

AICPI का दिसंबर 2019 का आंकड़ा 31 जनवरी को जारी होगा. इसके बाद DA में कितनी बढ़ोतरी होगी, इसकी तस्‍वीर साफ हो जाएगी.