7th Pay Commission: PM मोदी के बाद CM योगी का कर्मचारियों को सबसे बड़ा तोहफा, होली से पहले दिया 4% DA Hike, 1 जनवरी से लागू
7th Pay Commission: होली से पहले योगी सरकार ने मंगलवार को राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ा दिया है.
7th Pay Commission: PM मोदी के बाद CM योगी का कर्मचारियों को सबसे बड़ा तोहफा, होली से पहले दिया 4% DA Hike, 1 जनवरी से लागू
7th Pay Commission: PM मोदी के बाद CM योगी का कर्मचारियों को सबसे बड़ा तोहफा, होली से पहले दिया 4% DA Hike, 1 जनवरी से लागू
7th Pay Commission: होली से पहले योगी सरकार ने मंगलवार को राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ा दिया है. इस वृद्धि के साथ कुल महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो जाएगा. मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद वित्त विभाग ने महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मार्च के वेतन के साथ दिया जाएगा. इसका लाभ राज्य कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों को एक जनवरी, 2024 से मिलेगा. इस वृद्धि से सरकार के खजाने पर करीब 350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
करीब 18 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
सरकार के इस फैसले का लाभ करीब 18 लाख कर्मचारियों को मिलेगा. इसमें 12 लाख राज्य कर्मचारी और करीब 6 लाख शिक्षक शामिल हैं. इसके अलावा, 12 लाख पेंशनरों की महंगाई राहत भी चार प्रतिशत बढ़ी हुई मिलेगी. हालांकि पेंशनरों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते देने का आदेश अभी जारी नहीं हुआ है. इसे भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
महंगाई भत्ते में 4 फीसदी इजाफे का एलान
इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 7 मार्च को एक साथ कई सारी खुशखबरी आई थी. कैबिनेट ने होली के पहले हुई बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 4 फीसदी इजाफे का ऐलान किया है. इसके साथ ही उनके हाउस रेंट अलाउंस (House Rent allowance) में भी 3 फीसदी इजाफे का ऐलान किया गया है. अब X कैटेगरी में कर्मचारियों को 27 फीसदी से बढ़कर अधिकतम 30 फीसदी HRA मिलेगा. HRA में इस बढ़ोतरी कि वजह से सरकार पर 9,000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा.
त्रिपुरा के कर्मचारियों को मिली सौगात
त्रिपुरा सरकार ने भी राज्य सरकार के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने 12 मार्च को ऐलान किया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को पांच फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता (DA) दिया जाएगा. साहा ने विधानसभा में यह एलान करते हुए कहा कि इस फैसले से राज्य के 1,06,932 कर्मचारियों और 82,000 पेंशनभोगियों को लाभ होगा.
07:59 AM IST