Financial Lessons from Diwali: दिवाली काफी बड़ा त्‍योहार है. इसका पूरे साल हम इंतजार करते हैं. दिवाली आने से पहले ही खरीददारी से लेकर घर की साफ-सफाई और सजावट तक काफी कुछ करना होता है. दिवाली पर हम घर पर माता लक्ष्‍मी को लेकर आते हैं और उनकी पूजा करते हैं. परिवार के साथ मिलकर खूब एन्‍जॉय करते हैं. लेकिन सही मायने में ये त्‍योहार सिर्फ एन्‍जॉयमेंट के लिए नहीं है. लक्ष्‍मी पूजन का ये त्‍योहार हमें काफी कुछ सिखाता भी है. आज बात करेंगे दिवाली से मिलने वाले Financial Lessons की, अगर ये आपने सीख लिए तो आपका मालामाल होना तय है और आपकी पूरी लाइफ आराम से कटेगी.

धनतेरस सिखाता है निवेश का महत्‍व

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपावली का पर्व धनतेरस से शुरू होता है. धनतेरस के दिन लोग सोना-चांदी, घर-जमीन आदि खरीदते हैं. वास्‍तव में ये दिन लोगों को निवेश का महत्‍व बताता है और ये सिखाता है कि हमें अपनी आमदनी में से थोड़ा हिस्‍सा समय-समय पर निवेश करते रहना चाहिए. इन्‍वेस्‍टमेंट कभी व्‍यर्थ नहीं जाता. इस पर आपको रिटर्न मिलता है और आपका धन इससे बढ़ता है. अगर चाहते हैं कि लाइफ में कभी पैसों की तंगी न झेलनी पड़े, तो निवेश करने की आदत डालिए.

पोर्टफोलियो में विविधता

दीपावली के त्‍योहार पर हर जगह रंगबिरंगी रौशनी नजर आती है. इस रंगबिरंगी रौशनी से हमें ये सीखना चाहिए कि हमारे फाइनेंशियल पोर्टफोलियो में भी कई तरह के रंग होने चाहिए. इसका मतलब है कि अपने इन्‍वेस्‍टमेंट को किसी एक ही जगह पर मत कीजिए, बल्कि अलग-अलग जगहों जैसे फिक्स्‍ड डिपॉजिट, स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और दूसरी स्‍कीम्‍स में पैसा निवेश कीजिए.

फाइनेंशियल पोर्टफोलियो की गंदगी साफ करें

धनतेरस के दूसरे दिन यानी छोटी दिवाली पर घर की साफ-सफाई की जाती है. इस दिन से हमें ये फाइनेंशियल सीख मिलती है कि हमें समय-समय पर अपने फाइनेंशियल पोर्टफोलियो की गंदगी को भी साफ करते रहना चाहिए जैसे अगर आप पर छोटा-मोटा उधार है तो उसे चुकाएं, इकट्ठा पैसा मिला है तो उससे लोन के बोझ को कम करें, नॉन-परफॉर्मिंग स्टॉक और म्यूच्यूअल फंड को बेचकर उन पैसों को दूसरी ऐसी जगह इन्वेस्ट करें आदि.

आर्थिक ज्ञान का दीपक जलाएं

दिवाली के दिन लोग पूरे घर को दीयों से रौशन करते हैं. इस तरह आपको भी अपने जीवन में आर्थिक ज्ञान का दीपक जलाना चाहिए और फाइनेंस की दुनिया में अप-टू-डेट रहना चाहिए. वो कौन सी स्‍कीम्‍स हैं जो आपको बेहतर रिटर्न दे सकती हैं, आपके बुढ़ापे को सिक्‍योर कर सकती हैं और आपके जीवन की आर्थिक समस्‍याओं को दूर करने में कब और कैसे काम आ सकती हैं, इस बारे में जानकारी होनी बहुत जरूरी है. इससे आपको पैसे को सही जगह पर निवेश करने में मदद मिलेगी और आपका फाइनेंशियल पोर्टफोलियो काफी मजबूत हो जाएगा.

परिवार की सुरक्षा

दिवाली के त्‍योहार पर दीए जलाते समय और पटाखे फोड़ते समय अपनी सुरक्षा का खयाल रखने की बात कही जाती है. लेकिन हमें सिर्फ दिवाली ही नहीं, जीवन के हर दिन में अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का खयाल रखना चाहिए और इसके लिए पहले से तैयारी करनी चाहिए क्‍योंकि कभी भी इमरजेंसी की स्थिति किसी के भी सामने आ सकती है. इन स्थितियों से निपटने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए. साथ ही आपके पास थोड़ा इमरजेंसी फंड भी तैयार होना चाहिए. अगर ये तैयारी आपके पास होगी, तो मुश्किल समय भी आसानी से गुजर जाएगा.