Job करते-करते इन 3 तरीकों से कमाएं Salary से भी ज्यादा, कोई नहीं रोकेगा, कंपनी उल्टा आपकी तारीफ करेगी!
ढेर सारे पैसे कमाना कौन नहीं चाहता. लेकिन ये भी सच है कि पैसे कमाना इतना आसान नहीं. अधिकतर लोग नौकरी करते हैं और वह चाहकर भी अपने खाली वक्त में कोई बिजनेस या दूसरी जगह नौकरी नहीं कर सकते.
ढेर सारे पैसे कमाना कौन नहीं चाहता. लेकिन ये भी सच है कि पैसे कमाना इतना आसान नहीं. अधिकतर लोग नौकरी करते हैं और वह चाहकर भी अपने खाली वक्त में कोई बिजनेस या दूसरी जगह नौकरी नहीं कर सकते. ऐसे में एक बड़ा सवाल ये उठता है कि आप अमीर कैसे बनेंगे?अगर आप भी एक नौकरीपेशा हैं और अतिरिक्त पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं नौकरी करते हुए कैसे कमाएं सैलरी (Salary) से भी ज्यादा पैसे. अच्छी बात ये है कि आपकी कंपनी या एचआर को भी इससे कोई दिक्कत नहीं होगी. ये 3 तरीके आपको पैसिव इनकम (Passive Income) कमाने में मदद करेंगे.
1- एंजेल इन्वेस्टमेंट
आज के वक्त में स्टार्टअप कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि, बहुत सारे लोग स्टार्टअप शुरू करने की ताकत नहीं जुटा पाते हैं, लेकिन उनके पास कुछ अतिरिक्त पैसे होते हैं, जो वह बिजनेस में लगा सकते हैं. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में आते हैं तो आपको उन लोगों की तलाश करनी चाहिए जो स्टार्टअप शुरू करने की सोच रहे हैं और जो आपको भी स्टार्टअप या बिजनेस में सफल होने लायक लगते हैं. आप ऐसे लोगों के बिजनेस में पैसा लगाकर एंजेल निवेशक बन सकते हैं और सैलरी के अलावा कुछ अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं.
2- दोस्तों-रिश्तेदारों को लोन
आपने भी कई बार देखा होगा कि आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार को पैसों की जरूरत होती है, जिसके लिए वह बैंक का रुख करते हैं. अगर आपको पूरा यकीन है कि यह दोस्त या रिश्तेदार समय से पूरा पैसा चुका सकते हैं तो आप उन्हें लोन देकर उस पर ब्याज कमा सकते हैं. यह दोनों के लिए फायदे का सौदा बन सकता है. अगर आप एफडी में निवेश करते हैं तो आपको इस वक्त ज्यादा से ज्यादा 7-8 फीसदी ब्याज मिलेगा, वहीं कर्ज लेने में आपके दोस्त के कम से कम 13-15 फीसदी ब्याज चुकाना होगा. ऐसे में अगर आप उसे 10-11 फीसदी की दर पर लोन दे दें, तो दोनों का ही फायदा है. प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगेगी.
3- शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अगर आप शेयर बाजार में रुचि रखते हैं तो पैसिव इनकम कमाने के लिए यह भी एक अच्छा जरिया है. आप थोड़ी रिसर्च कर के अच्छे शेयर चुन सकते हैं और उनमें पैसे लगा सकते हैं. हालांकि, शेयर बाजार में पैसा तभी लगाएं, जब आप थोड़ा रिस्क उठाने की ताकत रखते हैं. अगर आप बहुत कम रिस्क उठा सकते हैं तो आप म्यूचुअल फंड का विकल्प चुन सकते हैं. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड से आप औसतन 12-13 फीसदी का रिटर्न कमा सकते हैं. अगर आप अच्छे शेयर चुन पाते हैं तो आपको और भी ज्यादा फायदा हो सकता है.
08:00 AM IST