18 महीने के DA Arrear पर आया नया ट्विस्ट, बजट सत्र में केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है गुड न्यूज?
18 Months DA arrears: केंद्रीय कर्मचारियों का जनवरी 2020 से जून 2021 तक महंगाई भत्ता रोका गया था. हालांकि, जुलाई 2021 से इसे एक साथ बढ़ा दिया गया. लेकिन, रोकी गई अवधि का पैसा यानि एरियर का भुगतान उन्हें नहीं मिला.
केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा मिल रहा है. उनका महंगाई भत्ता 50 फीसदी पहुंच चुका है. लेकिन, अभी भी कोरोना काल के वक्त रोके गए महंगाई भत्ते के एरियर पर कोई बात नहीं बनी है. ताजा मामला ये है कि बजट सत्र में एक बार फिर इस मसले पर बात हो सकती है. हालांकि, सरकार लगातार इससे इनकार करती रही है. लेकिन, उम्मीद जताई गई है कि इस बार वित्त मंत्री को इस संबंध में लेटर दिया गया है. बजट सत्र में इस पर नया अपडेट देखने को मिल सकता है.
भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के महासचिव मुकेश सिंह ने हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेटर लिखकर इस मसले पर ध्यान देने की बात कही थी. लेटर में कहा गया कि महामारी के वक्त कर्मचारियों और रिटायर्ड पेंशनर्स का भत्ता रोका गया था. साल 2021 में इसे बढ़ा दिया गया. लेकिन, करीब 18 महीने की अवधि के एरियर का भुगतान नहीं हुआ. सरकार ने इसे रोककर करीब 34000 करोड़ रुपए बचाए थे. अब इसे वापस करने का वक्त है. कोविड-19 के दौरान कर्मचारियों के योगदान को भी ध्यान रखना चाहिए. इस विषय पर गौर करना चाहिए. प्रस्ताव में लिखा गया है कि 25 जनवरी को केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते (डीए) के बकाया को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है.
निकल सकता है हल?
केंद्रीय कर्मचारियों का जनवरी 2020 से जून 2021 तक महंगाई भत्ता रोका गया था. हालांकि, जुलाई 2021 से इसे एक साथ बढ़ा दिया गया. लेकिन, रोकी गई अवधि का पैसा यानि एरियर का भुगतान उन्हें नहीं मिला. कर्मचारी लंबे समय से उन 18 महीने के डीए एरियर (DA Arrear) की डिमांड कर रहे हैं. पेंशनर्स भी बकाया को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से अपील कर चुके हैं. डेढ़ साल के एरियर (18 Months DA Arrear) को लेकर सरकार हमेशा इनकार किया है.
DA Arrear आया तो कितना पैसा मिलेगा?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अगर केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने के DA का बकाया मिलता है तो काफी बड़ा फायदा होगा. लेवल-1 के कर्मचारियों का 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बकाया है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो DA एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए बकाया है.
पे-ग्रेड के हिसाब से कितना बनेगा पैसा?
केंद्रीय कर्मचारी जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपए (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपए [{18000 का 4 फीसदी} X 6] मिलेगा. वहीं, [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपए मिलेंगे. मिनिमम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपए [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा. वहीं, [{56,9003 रुपए का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपए मिलेगा. वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA का बकाया 4,320 [{ 18,000 रुपए का 4 फीसदी}x6] होगा. वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपए होगा.
4320+3240+4320 रुपए होगा डीए बकाया
मतलब अगर केंद्रीय कर्मचारियों के पे-मैट्रिक्स के हिसाब से न्यूनतम वेतन 18000 रुपए है, उसे DA Arrear के रूप में 11,880 रुपए मिलेंगे. इसमें जनवरी 2020 के 4320 रुपए+ जून 2020 के 3240 रुपए+ जनवरी 2021 के 4320 रुपए शामिल होंगे.
04:40 PM IST